डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
न्यायमूर्ति अरुण कुमार देशवाल ने युवा अधिवक्ताओं को वर्तमान तकनीकी से वाकिफ होकर पारंपरिक वकालत के साथ उसे अपनाने की प्रेरणा दी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अरुण कुमार सिंह देशवाल का जनपद न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन द्वारा स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें न्यायमूर्ति ने अपने जीवन के अनुभवों से युवा वकीलों को प्रेरणा दी ।
सम्मान एवं स्वागत समारोह
गुरुवार को देर शाम बार एसोसिएशन जनपद अमरोहा द्वारा आयोजित सम्मान एवं स्वागत समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अरुण कुमार सिंह देशवाल ने कहा कि अमरोहा मेरा गृह जनपद है । इससे मेरा बचपन का जुड़ाव है । यहां का प्रत्येक अधिवक्ता मेरे लिए परिवार के सदस्य के समान है ।
ई फाइलिंग और वर्चुअल हियरिंग का दौर
उन्होंने युवा अधिवक्ताओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि अब ट्रेडिशनल वकालत के साथ-साथ हमें सूचना एवं तकनीकी माध्यम से भी वकालत के नए आयामों को स्वीकार करना पड़ेगा । आने वाले समय में ई फाइलिंग और वर्चुअल हियरिंग का दौर आएगा । उन्होंने कहा कि माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा ई फाइलिंग एवं तकनीकी का तीसरा चरण आरंभ किया गया है । उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन द्वारा उनका स्वागत और सम्मान समारोह करके उनके मान सम्मान को और बढ़ा दिया है।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज जफीर अहमद का भी स्वागत और सम्मान किया गया, उन्होंने भी बार एसोसिएशन का धन्यवाद ज्ञापित किया । अधिवक्ता कपिल कुमार चिकारा ने न्यायमूर्ति अरुण कुमार सिंह देशवाल के जीवन चरित के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।
मौजूद रहे
कार्यक्रम में परिवार न्यायाधीश संजय कुमार मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण की अध्यक्ष बृजेश सिंह सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे । अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा एवं संचालन नरेंद्र पोसवाल ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से असकरी रज़ा, अवनीश शरण बंसल, जयप्रकाश यादव, छत्रपाल सिंह यादव, अनिल माथुर, महाराज सिंह, कपिल कुमार चिकारा, मनु शर्मा, अमन त्यागी, खालीकुज्जमा, जितेंद्र बिधूड़ी, तस्लीम अहमद, नवीन कुमार त्यागी, पुलकित शर्मा,नदीम अहमद ,शैलेंद्र सिंह सीनू, गुरबरन सिंह उर्फ संजय सिंह, मेराज अहमद, प्रवीर सिंह, कुलदीप चौधरी आदि अधिवक्ताओं ने न्यायमूर्ति का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।