डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
10 अक्टूबर सन 2023 को श्री धार्मिक रामलीला कमेटी अमरोहा के अध्यक्ष विशाल गोयल द्वारा जगदीश शरण हिंदू इंटर कॉलेज अमरोहा की (बाहर वाले मैदान) में रामलीला कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन किया गया ।
जिसमें कमेटी के सभी सम्मानित पदाधिकारी , सदस्यगण,एवं अमरोहा नगर के सम्मानित नागरिक गण उपस्थित रहे । मीटिंग में सर्वप्रथम कार्यकारिणी द्वारा अध्यक्ष विशाल गोयल महामंत्री शार्दुल अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल का पिछले 9 वर्षाे से अधिक समय से लगातार आदर्श रामलीला महोत्सव के मंचन को भव्य एवम ऐतिहासिक बनाने हेतु माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया ।
15 अक्टूबर से रामलीला का मंचन
कमेटी अध्यक्ष विशाल गोयल ने अपने व्यक्तव्य में कहा की इस वर्ष 15 अक्टूबर सन् 2023 से प्रारंभ होने वाली आदर्श रामलीला का मंचन पिछले वर्षों से और अधिक भव्य होगा जिसके समस्त तैयारी पूर्ण की जा चुकी है आदर्श राम मेला भी रामलीला मैदान में लगना शुरू हो गया है जिसमे महिलाओं एवम बच्चो का विशेष ध्यान रखते हुए मेरठ से स्पेशल कॉस्मेटिक की शॉप, खिलौने की शॉप , ड्रैगन झूला , बिजली झूला , बुलेट ट्रेन , मिट्टी के बर्तनों की दुकानें , स्वादिष्ट व्यंजनों की दुकानें सामिलित रहेगी । इसके साथ ही इस वर्ष 100 फीट लंबे एवम 50 फीट चौड़े विशाल मंच पर डबल स्टेज की रामलीला पर मंचन किया जाएगा जिसमे मथुरा , वृंदावन , बरेली , एवम दिल्ली के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा ।
18 अक्टूबर सन् 2023 को सीता स्वयंवर की लीला प्रस्तुत होगी जिसमे भगवान राम जी माता जानकी के गले में 30 फीट ऊंचे विशाल जल कलश पर वरमाला डालेंगे ।
19 अक्टूबर सन् 2023 को विशाल रामबारात शाम 4 बजे मोहल्ला कोट दिल्ली वालो के मकान से प्रारंभ होकर मुख्य बाजारों से होती हुई रामलीला स्टेज पर जाकर समाप्त होगी जिसमें 40 से अधिक झांकियां राम बारात की शोभा को बढ़ाएंगी जिसकी सुंदरता अपने आप में अलग ही देखने को मिलेगी ।
24 अक्टूबर को विशाल दशहरे मेले का आयोजन
इसके पश्चात 24 अक्टूबर 2023 को विशाल दशहरे मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें रावण ,कुंभकरण एवम , मेघनाथ का पुतला दहन मनमोहक आतिशबाजी एवं देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम रामलीला के मंच पर समस्त अमरोहा वासियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा । दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को भारत मिलाप शोभा यात्रा जो कैलाश बिहारी टंडन मदन बिहारी टंडन मोहल्ला कानून गोयान से प्रारंभ होकर मुख्य बाजारों से होती हुई कटरा गुलाम अली स्थित सुपर मार्केट में भारत मिलाप का प्रसंग प्रस्तुत किया जाएगा उसके पश्चात भगवान श्री राम की सवारी शिव मंदिर ,अंबेडकर पार्क ,होते हुए रामलीला स्टेज पर जाकर समाप्त होगी तत्पश्चात रामलीला ग्राउंड में रामलीला मंच पर भगवान श्री राम को राजगद्दी एवम राजतिलक के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जो आप सभी अमरोहा वासियों का मन मोह लेगा । इस वर्ष की आदर्श रामलीला यहीं पर विश्राम लगी ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के संरक्षक अजय कुमार अग्रवाल , कमेटी के अध्यक्ष विशाल गोयल महामंत्री शार्दुल अग्रवाल कोषाध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल,शंकर प्रकाश अग्रवाल डॉक्टर गजेंद्र पाल सिंह, सलील नाथ गोयल, सुबोध रस्तोगी अशोक रस्तोगी, प्रेम नारायण रघुवंशी ,संजीव सैनी ,अमित रस्तोगी ,अचल अग्रवाल ,दीपक बंसल,राजू सैनी, गौरव गोयल ,अनूप गुप्ता, दीपक कुशवाहा ,राहुल कुशवाहा ,रवि कुशवाहा ,अंश अग्रवाल ,संजीव रघुवंशी ,अनुपम गर्ग, मनोज माहेश्वरी, संजीव सक्सेना , नितिन राजपूत आदि उपस्थित रहे ।