डॉ. दीपक अग्रवाल
मेरठ/अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं नायाब अब्बासी पीजी कालेज के सचिव एम असलम फ़ारूक़ी की पुत्रवधू डा.सबीहा अंजुम को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने एमएस(गायनी)में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर गोल्ड मैडल से सम्मानित किया है।
मेरठ विश्वविद्यालय के 35 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन बुधवार को मेरठ में आयोजित किया गया था जिस में महामहिम मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित थीं उन्होंने डा. सबीहा अंजुम पत्नी डा.अहमद फ़ारूक़ी व पुत्र वधू एम् असलम फ़ारूक़ी निवासी किला मंगलौर को सर्जरी में ऑब्सट्रकटिक तथा गायकनॉलाजी (प्रसूति विशेषग्यता)में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर गोल्ड मैडल प्रदान किया है।
ज्ञात रहे कि असलम फ़ारूक़ी के बड़े पुत्र मुहम्मद अहमद फ़ारूक़ी मुज़फ्फरनगर मेडिकल कालिज में प्लास्टिक सर्जन हैं उनकी पत्नी डा. अज़्का फ़ारूक़ी एनेस्थेसिया की डाक्टर हैं जबकि छोटे पुत्र डा.अहमद फ़ारूक़ी और उनकी पत्नी डा.सबीहा अंजुम मंगलौर कस्बे में प्रेक्टिस करते हैं।डा. सबीहा अंजुम को गोल्ड मैडल मिलने पर नायाब अब्बासी पीजी कालेज के अध्यक्ष फ़िरोज़ कमाल अब्बासी ,प्रचार्या डा. लुबना हामिद ,चीफ प्रॉक्टर डा. महताब अमरोहवी समेत सभी स्टाफ सदस्यों ने असलम फ़ारूक़ी को मुबारकबाद दी और डा. सबीहा अंजुम के सुनहरे भविष्य की कामना की है इस के अतिरिक्त नगर के अन्य शिक्षण संस्थानों व समाजसेवियों ने इस सफलता पर सचिव असलम फ़ारूक़ी को शुभकामनायें दीं।