डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा विभाग व मिशन शिक्षण संवाद की ओर से 26 व 27 अक्टूबर को अलीगढ़ के कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय शैक्षिक समागम का आयोजन किया जाना है। कार्यशाला में शामिल होने के लिए विभाग ने जनपद से तीन शिक्षक शिक्षिकाओं का चयन किया है। मंजरी कौशिक सहायक अध्यापक,विकास क्षेत्र – अमरोहा, उच्च प्राथमिक विद्यालय भटपुरा सकैनिया, ममता रानी प्रअ प्रावि नीलीखेड़ी विकास खंड – जोया व सुभाष चंद्र सहायक अध्यापक उच्च प्रावि चक पॉयती विकास खण्ड जोया का चयन हुआ है।
मिशन शिक्षण संवाद का आयोजन
मंजरी कौशिक जनपद में मिशन शिक्षण संवाद की ग्रुप एडमिन हैं, उन्होंने बताया कि मिशन शिक्षण संवाद निःशुल्क व ’स्वैच्छिक’ शैक्षणिक संस्था हैं, जो दैनिक पठन पाठ्य सामग्री बनाकर बच्चों तक पहुँचाती हैं। मिशन की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे राष्ट्रीय आय योग्यता परीक्षा , नवोदय व विद्या ज्ञान जैसी परीक्षाओ के लिए भी निःशुल्क मॉडल पेपर व निःशुल्क ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही है।
शिक्षा मंत्री संदीप होंगे मुख्य अतिथि
शैक्षिक कार्यशाला के माध्यम से चयनित शिक्षकों को बच्चों को निपुण बनाने के गुण सिखाये जाएंगे।
चयनित शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया जाएगा। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।