डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
17 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को श्री वासुदेव तीर्थ स्थल अमरोहा में संचालित शारदीय नवरात्र महोत्सव के तृतीय संध्या पर मॉ चन्द्रघंटा नवरात्र पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें मॉ के तृतीय कलश का पूजन कर पुष्पॉजली अर्पित की गयी तथा सायं काल 7.30 बजे भवन में मॉ का पूजन, चण्डी पाठ एवं राष्ट्रकल्याण हेतु हवन यज्ञ किया गया।
जिसके मुख्य यजमान श्रीमति एवं श्री विवेक शर्मा एवं श्री रामजी वर्मा रहें। तदोपरान्त शारदीय नवरात्र महोत्सव की संध्या की प्रथम महाआरती की गयी तथा प्रसाद वितरण कर शारदीय नवरात्र महोत्सव की प्रथम संध्या की ज्योति प्रकाश 9 वर्षीय नन्ही बालिका नन्दनी शर्मा द्वारा प्रज्वलित की गयी। तदोपरान्त कला एवं सांस्कृतिक मंच से महाकाल ग्रुप मुरादाबाद के कलाकारों द्वारा झाकियों के माध्यम से अपनी अपनी प्रस्तुति प्रदान की गयी जिसमें सर्वप्रथम श्री गणेश वंदना एवं मॉ शारदा की वंदना की झांकी प्रस्तुत की की गयी तथा उसके बाद मॉ के भजन एवं नृत्य झांकिया प्रस्तुत की गयी। जिसमें मॉ की भेटों एवं राधा कृष्ण शिव पार्वती एवं काली की झांकी एवं गीत प्रस्तुत किये गये।
उक्त कार्य क्रम में श्री वासुदेव तीर्थ प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री शिव स्वरुप टण्डन, श्री प्रतुल शर्मा श्री अर्पित माहेशवरी श्री बोबी जग्गा, श्री सुमन चानना, जागेश्वर प्रसाद गोयल श्रीमति सुनिता शर्मा , ओलाक गुप्ता श्री ओम प्रकाश शर्मा श्री नीतिन कुमार, इंन्द्रेश शर्मा श्री बालकृष्ण त्रिवेदी, पंडित आलोक शर्मा, श्री प्रदीप टण्डन श्री लीलाधर अरोडा, श्री नितिन शंकर अग्रवाल श्री तरुण चटर्जी, विवेक शर्मा प्रदीप कुमार दिलिप सिंह आदि तथा हजारो की संख्या में मॉ के भक्त उपस्थित रहें। मंच का संचालन अनिल कुमार जग्गा ने किया। अंत में रात्रि 11 बजे महाआरती के संग तृतीय दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कल दिनॉक 18 अक्टुबर 2023 का पुनः यथा समय कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
इंद्रेश शर्मा, बोबी जग्गा, श्री मुकेश रस्तोगी, अंजु रावल, काजल पूर्व सभासद श्री प्रतीक शर्मा भी पूजन में उपस्थित रहे।