डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल मंे शिक्षक ब्रजपाल सिंह और शिक्षिका अंजू रानी की मेधावी बेटी कृति सौम्या को
देश के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थानों में शामिल एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ऋषिकेश ने बेस्ट यंग रिसर्चर अवार्ड 2023 प्रदान किया है।
गौरतलब है कि बीते साल कृति ने नीट की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर अखिल भारतीय स्तर पर 444 रैंक प्राप्त की थी। वह एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। उन्हें यह अवार्ड बच्चों के मस्तिष्क में होने वाले इनफ्ेक्शन की जानकारी संबंधी शोध के लिए प्रदान किया गया है। इस शोध के आधार पर यह पता लगाना आसान हो जाएगा कि बच्चे के मस्तिष्क में जो इनफे्क्शन है वह बायोलोजिकल है या नानबायोलोजिकल है। अभी तक इसके लिए एमआरआई जैसी मंहगी तकनीक का उपयोग करना पड़ता है। कृति के शोध से अब यह आसान हो जाएगा।
गौरतलब है कि कृति सौम्या ने लिटिल स्कालर्स एकेडमी अमरोहा से इंटर की परीक्षा 99 प्रतिशत अंकों से पास कर टॉप किया था। उनको जिले में दूसरा और सीबीएसई देहरादून रीजन में चौथा स्थान मिला था। वह हाईस्कूल में 96 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉपर रही थी।
कृति के पिता ब्रजपाल सिंह अमरोहा ब्लाक मंे एआरपी हैं। माता अंजू रानी उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्गपुर में सहायक अध्यापिका हैं।
न्यूरो साइंस में रिसर्च करेंगी
कृति ने बताया कि वह एमबीबीएस के बाद एमएस और फिर न्यूरो साइंस में रिसर्च करेंगी। जिसका शुभारंभ उन्होंने कर दिया है।
बीएसए मोनिका दी शुभकामनाएं
बीएसए मोनिका ने कृति सौम्या को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भवष्यि की कामना की है। उन्होंने कहा कि ब्रजपाल और अंजू रानी जैसे टीचर्स बेसिक शिक्षा की शान हैं।