डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर सनबीम स्कूल वरुणा, वाराणसी के सभागार में आयोजित “G20 निपुण भारत मिशन शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार व एडुलीडर अवार्ड समारोह में 75 जनपदों के एक-एक शिक्षक को उनके उत्कृष्ट कार्याे के लिए सम्मानित किया गया। वाराणसी में होने वाले इस अलंकरण में अमरोहा जिले से भूपेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बसेड़ा खुर्द, हसनपुर ने चयनित होकर पूरे जिले का मान बढ़ाया।
इस अवसर पर प्रदेश भर से आए शिक्षकों ने अपने-अपने विचार रखें और पूरे प्रदेश को निपुण बनाने हेतु संकल्पित हुए। भूपेंद्र सिंह को यह पुरस्कार, विद्यालय के भौतिक परिवेश को हराभरा, सुंदर व आकर्षक बनाने, विद्यालय भवन को BALA (BUILDING AS A LEARNING AIDS) के रूप में विकसित करने, स्वयं के खर्च पर विद्यालय के विकास में योगदान देने, नामांकन बढ़ाने, शिक्षण में ICT व नवाचारों के प्रयोग करने, विद्यालय में पुस्तकालय विकसित करने, नवोदय/विद्याज्ञान में बच्चों के प्रवेश एवं निपुण भारत मिशन की दक्षताओं के विकास में उल्लेखनीय योगदान करने पर दिया गया है। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा, एडी बेसिक डॉक्टर सत्यप्रकाश त्रिपाठी, बीएसए वाराणसी डॉक्टर अरविंद पाठक, आजमगढ़ डायट प्राचार्य मनीराम सिंह, मुख्य अतिथि सीडीओ वाराणसी हिमांशु नागपाल , समस्त BEO जनपद वाराणसी आदि मौजूद रहे। उपस्थित सभी पदाधिकारियों और अतिथियों ने शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रस्तुतीकरण को सुना और PPT देखी। उन्होंने अध्यापकों के प्रयासों को सराहा। कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ सर्वेश मिश्र रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन दीनबंधु ने किया।