डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
संविलियन विद्यालय पापड़ी मिलक, वि.खं.अमरोहा में 19 अक्टूबर को शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। शिक्षा चौपाल में सोनू कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड अमरोहा द्वारा शिक्षा चौपाल के महत्व व विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं में किये जा रहे सुधारात्मक प्रयासों, कन्या सुमंगला योजना के बारे में अभिभावकों को विस्तार से बताया गया।
निपुण भारत मिशन
ब्रजपाल सिंह, एआरपी ने डीबीटी के अंतर्गत शासन द्वारा छात्रों के लिए अभिभावकों के खाते में उपलब्ध कराई जा रही धनराशि की उपयोगिता तथा निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु किये जा रहे प्रयासों के संबंध में विस्तार से शिक्षा चौपाल में समझाया । कार्यक्रम का संचालन धर्मपाल सिंह, एआरपी द्वारा किया गया। इस अवसर पर नियमित रूप से विद्यालय आने वाले तथा शैक्षिक रूप से व क्रीड़ा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। शिक्षा चौपाल में अभिभावकों के अतिरिक्त एआरपी अरविंद कुमार, विवेक चौधरी, राजेश पाण्डेय, प्र.अ. नंदराम, एसएमसी अध्यक्ष सहित सभी शिक्षक और अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।