डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
विकास खंड धनौरा के संकुल क्षेत्र मोहसनपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय पपसरी खादर में 16 अक्टूबर को खंड शिक्षा अधिकारी धनौरा अरुण कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।
एआरपी० पवन कुमार ने अभिभावकों को शिक्षा चौपाल की जानकारी देते हुए अपने बच्चों को निपुण बनाने हेतु प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए आग्रह किया।
मिड डे मील खाकर परखी गुणवत्ता
बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार द्वारा अभिभावकों को शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिका शिक्षा, डी बी टी, हमारे जीवन में शिक्षा का महत्व आदि की जानकारी दी तथा अभिभावकों से चर्चा परिचर्चा की।
खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार एवं एआरपी पवन कुमार के द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन खाकर गुणवत्ता भी परखी।
अभिभावकों को संग बच्चों का सम्मान
शिक्षा चौपाल में प्राथमिक विद्यालय पपसरी खादर के सहायक अध्यापक गजेंद्र कुमार के द्वारा कक्षा 3 में निपुण हो रहे बच्चों को अभिभावको के साथ पुरस्कृत किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय पपसरी खादर के प्रभारी प्रधान अध्यापक अमोल कुमार के द्वारा कक्षा वार अधिकतम उपस्थिति वाले बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ पुरस्कृत किया।
शिक्षा चौपाल का संचालन जितेंद्र कुमार प्र०अ० एवं संकुल शिक्षक संदीप कुमार के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, अभिभावक, माता समूह की सदस्य, शिक्षक वीरेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।