डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा विभाग व मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त तत्ववाधान में अलीगढ़ में आयोजित प्रादेशिक शैक्षिक समागम 2023 व निपुण कार्यशाला में शिक्षा मंत्री संदीप ने अमरोहा की शिक्षिका मंजरी कौशिक, ममता रानी और सुभाष चंद्र को प्रशस्ति पत्र दिए।
बच्चों को निपुण बनाने के गुर सीखे
कार्याशाला में जनपद अमरोहा में मिशन शिक्षण संवाद जिला संयोजक मंजरी कौशिक सहायक अध्यापक , उच्च प्राथमिक विद्यालय भटपुरा सकैनिया , ब्लॉक – अमरोहा , टीम सहयोगी ममता रानी प्रअ प्रावि नीलीखेड़ी ब्लॉक जोया, सुभाषचंद्र सअ, उच्च प्रावि चक पॉयती , ब्लॉक जोया ने प्रतिभाग किया। निपुण कार्यशाला में प्रदेश के सभी 75 जनपदों से आये शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक दूसरे के विचार सुने व बच्चों को निपुण बनाने के गुण सीखें ।
मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप ने निपुण कार्यशाला में अपने विचार रखें । सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र भी मंत्री से प्राप्त हुआ। बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ राकेश ने सभी शिक्षक व शिक्षिकाओ को कार्यशाला का यादगार अंगवस्त्र व मोमेंटो प्रदान किया। कार्यशाला के प्रथम दिवस पर डीएम अलीगढ़ इन्द्र विक्रम ने भी संबोधित किया।