डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
एनसीईआरटी दिल्ली में हिन्दी दिवस पखवाड़े के समापन के अन्तर्गत शिक्षक उन्मुखीकरण एवं काव्यगोष्ठी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। केन्द्रीय शैक्षिक प्रोद्योगिकी संस्थान के संयुक्त निदेशक प्रोफेसर अमरेन्द्र बोहरा,हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ नीलकंठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत समूचे प्रदेश से 40 कवि ,कवियत्रियों ने प्रतिभाग किया ।जनपद अमरोहा का प्रतिनिधित्व संविलियन विद्यालय पचोकरा विकासखंड जोया की अध्यापिका सीमा रानी व दुष्यंत कुमार विकासखंड अमरोहा ने किया।
सीमा रानी व दुष्यंत कुमार ने नारी सशक्तिकरण शीर्षक पर स्वरचित रचनाओं का काव्यपाठ किया।
शिक्षिका सीमा रानी ने पंचभूत से रचा शरीर,फिर क्यो तुम बेचारी हो ? रचना की शानदार प्रस्तुति द्वारा सभी को भावविभोर कर दिया।दुष्यंत कुमार ने मैं वर्तमान की नारी हूं रचकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया ।
इस अवसर पर एनसीईआरटी के संयुक्त निदेशक अमरेन्द्र बोहरा ,हिन्दी विभागाध्यक्ष नीलकंठ, प्रोफेसर आफ एजूकेशन मीडिया प्रोडयूसिग डिवीजन डाक्टर राजेन्द्र पाल ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत सुश्री आकांक्षा रावत ,प्रोफेसर इन्दु एवं समस्त जनपदों से आये शिक्षक उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम उपरान्त संयुक्त निदेशक द्वारा शिक्षकों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं ।