डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी , अमरोहा द्वारा विजयदशमी का पर्व (बुराई पर अच्छाई की विजय) के रूप में परम्परागत होने वाले दशहरा पर्व जगदीश सरन हिन्दू इंटर कॉलेज अमरोहा के बाहर वाले मैदान दशहरा ग्राउंड में बड़े ही हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया।
रावण के 30 फिट ऊंचे पुतले का दहन
कमेटी द्वारा बनाए गए मेघनाथ के 25 फिट ऊंचे पुतले का दहन विजय राणा (सीओ सिटी) अमरोहा द्वारा किया गया। 25 फिट ऊंचे कुंभकरण के पुतले का दहन ं राजीव कुमार सिंह (एएसपी) द्वारा किया गया एवं तत्पश्चात रावण के 10 सिर वाले 30 फिट ऊंचे पुतले का दहन भगवान श्रीराम स्वरूप एवं राजेश कुमार त्यागी जिलाधिकारी एवं कुंवर अनुपम सिंह पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। साथ में देवेंद्र नागपाल (पूर्व सांसद अमरोहा ) रहे। उससे पूर्व भगवान श्रीराम द्वारा रावण के दस सिर काटने का मंचन किया गया जिसको ग्राउंड में 10 गुब्बारे (आग वाले) उड़ाकर प्रदर्शित किया गया।
आकर्षक व मनमोहक आतिशबाजी का प्रदर्शन
आकर्षक व मनमोहक आतिशबाजी का प्रदर्शन कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इसके पश्चात नैना आर्ट ग्रुप मुरादाबाद के कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर व मनमोहक प्रस्तुति देर रात तक दी गई। आज का कार्यक्रम कमेटी द्वारा परंपरा का निर्वहन करते हुए प्रतीकात्मक रूप से किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर की नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा श्रीमती शशी जैन द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथियों रूप में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारीे उपस्थित रहे।
कमेटी के पदाधिकारी रहे मौजूद
आज कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के संरक्षक रमेश कालू, रमेश चंद्र गोयल, रविराज सरन, अनिल टंडन, अजय कुमार, विनोद गुप्ता, विजय शंकर अग्रवाल अध्यक्ष विशाल गोयल, महामंत्री शार्दुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल, संजीव सैनी, प्रेम नारायण रघुवंशी, अमित रस्तोगी, संजीव गोयल, डॉ जी.पी.सिंह,अजय चतुर्वेदी, अरविंद अग्रवाल, पं कपिल शर्मा, अनुज शर्मा, राजीव आर्य, सुनील गुप्ता, मनु कमल गुप्ता, मनुज गोयल, संजीव रघुवंशी, मनोज माहेश्वरी, हर्ष महेश्वरी, अरूण सरन, सुमित सरन, अंकित बंसल, अभय आर्य, सुबोध रस्तोगी, दीपक बंसल, ,रमन रघुवंशी, करण रघुवंशी, कपिल वर्मा, रामगोपाल अग्रवाल, नितिन राजपूत, अंश अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल,रवि कुशवाह,राहुल कुशवाह आदि उपस्थित रहे ।