डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जगदीश सरन हिंदू पीजी कॉलेज में महाविद्यालय के संस्थापक, समाज कल्याण और लोकोपकार के सशक्त हस्ताक्षर स्व. साहू जगदीश सरन की 125 वीं जयंती प्रतिभा सम्मान के साथ धूमधाम के साथ मनाया गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय मालीवाल, अध्यक्ष, प्रबंध समिति ने कहा कि साहू जगदीश सरन ने अमरोहा में उच्च शिक्षा की मसाल जलाई।
विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ अशोक रुस्तगी, प्राचार्य,केए पीजी कॉलेज, कासगंज ने कहा कि साहू जी ने जन कल्याण के भाव से महाविद्यालय रूपी जो पौधा समाज में रोपित किया था वह आज बट वृक्ष बनकर पूरे समाज के नागरिकों को सेवारूपी शीतल छाया और औषधीय सादृश्य शिक्षा प्रदान कर रहा है।
वार्षिक पत्रिका चेतना का विमोचन
गिरीश चंद्र अग्रवाल, पूर्व मंत्री प्रबंध समिति ने इस अवसर पर कहा कि साहू साहब अमरोहा के मालवीय थे। प्राचार्य प्रोफेसर वीर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि साहू साहब के सपनों को साकार करने के लिए कृत संकल्प हैं। महाविद्यालय द्वारा आयोजित अंतरिक्ष सप्ताह के कार्यक्रम के फोटो को इसरो द्वारा टैग किया गया।
मुन्ना लाल, उपमंत्री प्रबंध समिति ने इस अवसर पर कहा कि परिस्थितियां प्रतिभाओं को जन्म देती है। इस जयंती समारोह में पूर्व का प्राचार्य डॉ पीके जैन, डॉ वंदना रानी गुप्ता,डॉ वीबी बरतरिया, सुरेश विरमानी, अवधेश गोयल, नत्थू सिंह, सिद्धार्थ अग्रवाल सहित अन्य अनेक विशिष्टजन और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका चेतना का विमोचन भी किया गया। राजनीति विज्ञान के प्रभारी डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा लिखित लीडिंग पॉलीटिकल थिंकर्स इन मॉडर्न इंडिया नामक पुस्तक का भी विमोचन किया गया।
विभिन्न पुरस्कारों का वितरण
इस सम्मान समारोह में श्रीदेवी जैन बॉटनी रजत पदक सम्मान बीएससी तृतीय वर्ष की शगुन चौहान को प्रथम, सुबिया महमूद को द्वितीय, सादिया खान नियाजी को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
श्री अभिनंदन कुमार जैन स्मृति प्रतिभा पुरस्कार विज्ञान और कला संकाय में सर्वाेच्च अंक प्राप्त मेघना गौड़ बीएससी तृतीय वर्ष, कला संकाय में रख्शंदा एमए अंग्रेजी को दिया गया। श्री सुमित कुमार जैन स्मृति प्रतिभा पुरस्कार संजीव कुमार बीए तृतीय वर्ष, यागिनी सारस्वत बीकॉम तृतीय वर्ष, मेघना गौड़ बीएससी तृतीय वर्ष, फिजा खान एमएसडवल्यू फाइनल, अरबाज खान एम कॉम, उपासना एमएससी जूलॉजी को प्रदान किया गया।
डॉ हरिओम अग्रवाल (लोकतंत्र रक्षक सेनानी) स्मृति क्रीडा सम्मान महिला संवर्ग में शिखा पंवार बीए पंचम सेमेस्टर, पुरुष संवर्ग में पुष्पेंद्र चौधरी बीए प्रथम सेमेस्टर को दिया गया।
इन मेधावियों को सम्मानित किया
चौधरी चरण सिंह किसान ट्रस्ट प्रतिभा पुरस्कार संजीव कुमार बीए तृतीय वर्ष, याग्निक सारस्वत बीकॉम तृतीय वर्ष को देने की घोषणा की गई। इसके अतिरिक्त अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। जिनमें संजीव कुमार व रुशदा खानम बीकॉम तृतीय वर्ष, जैनब खान बीकॉम ऑनर्स, हादिया मुजम्मिल बीसीए तृतीय वर्ष, लाइबा अली बीबीए तृतीय वर्ष , गौरी भारद्वाज बीएससी तृतीय वर्ष होमसाइंस, अरबाज खान एमकॉम फाइनल, नीपा हिंदी उत्तरार्द्ध हिंदी, एमए उत्तरार्द्ध मनोविज्ञान से सविता और श्वेता शर्मा, फरहीन अब्बास एमए उत्तरार्द्ध अर्थशास्त्र, एमए फाइनल भूगोल, सुमित कुशवाहा एमए फाइनल पोलिटिकल साइंस, इकरा परवीन एमए फाइनल इंग्लिश, प्रदुन चौधरी एमए फाइनल सोशियोलॉजी, निर्देश देवी एमए फाइनल इतिहास,यशी बांगा एमए फाइनल गृहविज्ञान, फिज़ा खान एमएसडवल्यू फाइनल,वानी फारुकी एमए फाइनल ऊर्दू, प्रेरणा बंसल,एमए फाइनल शिक्षाशास्त्र को ट्राफी और सटिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संपूर्ण महाविद्यालय स्टॉफ पूर्ण मनोयोग और निष्ठा के साथ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन हिंदी विभाग अध्यक्ष प्रो डॉ बीना रुस्तगी ने किया।
यज्ञ का आयोजन
प्रातः कालीन बेला में राष्ट्र कल्याण यज्ञ किया गया जिसके ब्रह्मा सोमेश शास्त्री रहे। यज्ञ के यजमान प्रोफेसर वीर वीरेंद्र सिंह, डॉ. अलका सिंह, राजनाथ गोयल, बाला गोयल, प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय मालीवाल ,योगेश अग्रवाल चंद्र, प्रोफेसर अनिल रायपुरिया, आर्य समाज के मंत्री नत्थू सिंह रहे।