डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने कहा कि देश के अंदर बिखरी हुई 562 रियासतों को अपनी उच्च सोच रणनीति सूझ बूझ के तहत भारत में शामिल कर राष्ट्रीय एकीकरण का जो संदेश सरदार पटेल जी ने दिया है उसको हम भुला नहीं सकते उनकी बातें आज भी प्रासंगिक हैं। सीडीओ ने वृद्ध व कुष्ठ आश्रम में फलों व मिठाई का भी वितरण किया।
31 अक्टूबर को विकास भवन में भव्यता के पटेल जयंती भव्यता के साथ मनाई गई। मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने सरदार पटेल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों को दिलाया राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
कुशल नेतृत्व सूझबूझ और रणनीति के गुण
उन्होंने सरदार पटेल के व्यक्त्वि व कृतित्व पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल उच्च प्रतिभा के धनी थे उनके अंदर कुशल नेतृत्व सूझबूझ और रणनीति के गुण कूट कूटकर भरे हुए थे । उन्होंने कहा कि जूनागढ़ जम्मू कश्मीर हैदराबाद जैसी रियासते जो किसी भी स्थिति में भारत में सम्मिलित होने को तैयार नहीं थी लेकिन उन्होंने अपने उच्च नेतृत्व और रणनीति के तहत इन सब रियासतों को भारत में सम्मिलित कर एकीकरण का कार्य किया है।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर पीडी डीआरडीए अमरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रीमती सरिता द्विवेदी, डीपीआरओ श्रीमती पारूल सिसौदिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी आशीष कुमार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शिखा शर्मा आदि मौजूद रहे।
विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने कुष्ठ आश्रम और वृद्ध आश्रम में फलों व मिठाई का सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
इसके अलावा विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकीकरण से ओतप्रोत मानव श्रंृखला भी बनाई गयी ।