डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश(सनशाइन न्यूज)
टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश की जनपद अमरोहा इकाई द्वारा शैक्षिक संगोष्ठी शिक्षक सम्मान एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें बताया गया कि शिक्षकों ने आपसी सहयोग से 127 दिवंगत शिक्षक साथियों के परिजनों को 30 करोड़ 46 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की।
2 करोड़ 20 लाख से अधिक का सहयोग
सर्वप्रथम दिवंगत शिक्षक साथियों को उपस्थित अतिथियों और पूरी टीम द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके परिजनों द्वारा टीएससीटी का आभार व्यक्त किया गया। जिला संयोजक सौरभ सक्सेना ने बताया कि अमरोहा में कार्यरत शिक्षक स्वर्गीय शकील अहमद की नॉमिनी तथा स्वर्गीय महेश चंद्र नागर की नॉमिनी के खाते में टीएससीटी की टीम द्वारा सीधे सहयोग किया गया। गत माह 4 दिवंगत साथियों के परिजनों को कुल 2 करोड़ 20 लाख से अधिक धनराशि का सहयोग किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ.हरि सिंह ढिल्लो ने टीम से जुड़े शिक्षकों को साधुवाद देते हुए कहा कि आपका कार्य मानवता की सच्ची सेवा है।
पुण्य कार्य की प्रशंसा को शब्द नहीं
अति विशिष्ट अतिथि चेयर पर्सन शशि जैन ने कहा कि टीसीएसटी द्वारा किए जा रहे इस पुण्य कार्य की प्रशंसा के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।
सुमन भटोनिया ने कहा टीएससीटी ने इतने कम समय में परस्पर सहयोग की जो मिसाल कायम की है वह अतुलनीय है।
30 करोड़ 46 लाख रूपए की सहायता
संस्थापक विवेकानंद आर्य ने कहा मैं अकेला ही चला था कारवां बनता गया। टीएससीटी ने तीन वर्ष के अल्प काल में 127 दिवंगत शिक्षक साथियों को सीधे 30 करोड़ 46 लाख रूपए की आर्थिक सहायता पहुंचाई। गई।
10-10 रुपए के सहयोग से एक करोड़
सहसंस्थापक महेंद्र वर्मा और सुधेश पांडे ने भी बताया मात्र 10-10 रुपए के सहयोग से दिवंगत शिक्षकों को एक करोड़ रुपए तक की मदद पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है।
इस अवसर पर टीम के प्रदेश पदाधिकारी संजीव कुमार रजक,चंद्रशेखर सिंह,विपुल मिश्रा,नरेंद्र गंगवार,सुमन भटोनिया भी उपस्थित रहीं।
जिला प्रवक्ता विपुल अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।संचालन मतीन अहमद,मीनू पंवार तथा नीरज ने किया।अमित चाहल,तरुण शर्मा,भुवनेश वर्मा, बीनू कुमार,ऋषिपाल,सचिन,संजीव,ममता,मंजू,सोहनलाल,मुनेंद्र प्रताप, आकाश,देवेश सहित पूरी जिला टीम का सहयोग रहा। हाथरस बरेली संभल बिजनौर हापुड़ शाहजहांपुर मुरादाबाद की टीमों ने भी शिरकत की।