डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड अमरोहा की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला मुख्यालय जे एस हिंदू इंटर कॉलेज अमरोहा पर जिला मुख्य आयुक्त डॉ जीपी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिला कार्यकारिणी की बैठक में जनपदीय रैली , गंगा मेला तिगरी में समाज सेवा शिविर, बिग्नर्स कोर्स एवम सीबीएसई विद्यालयों में प्रशिक्षण के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया।
जनपदीय स्काउट/गाइड रैली दिसंबर में
जिला मुख्यायुक्त स्काउट और गाइड डॉ. जीपी सिंह ने बताया की संस्था की बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपदीय स्काउट एवं गाइड रैली का आयोजन दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में किया जाए ताकि प्रतिभागी विद्यालय अपनी तैयारी पूर्ण कर ले।
जिला अधिकारी राजेश कुमार त्यागी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह के नेतृत्व में गंगा मेला तिगरी में समाज सेवा शिविर का आयोजन गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस वर्ष माध्यमिक विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज, सवित्त विद्यालय एवम वित्त विहीन विद्यालयों के जो विद्यालय जिला संस्था के पास पंजीकृत हैं एवं अद्धतन हैं, उन विद्यालयों की स्काउट टीमें ही गंगा तिगरी मेले में प्रतिभाग कर सकेंगे। मेले में समाज सेवा में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने हेतु जिला सचिव एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट के माध्यम से जिला संस्था को सूचित करना अनिवार्य होगा अन्यथा की स्थिति में शिविर में प्रतिभाग करना संभव नहीं होगा।
40 विद्यालयों की टीमों के लगभग 600 स्काउट्स
इस वर्ष शिविर में लगभग 40 विद्यालयों की टीमों के लगभग 600 स्काउट्स के प्रतिभाग करने की संभावना है, जिसके लिए अभी से तैयारी प्रारंभ कर दी गई हैं।’
सी.बी.एस.ई. विद्यालयों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम बनाकर जिला अधिकारी के हस्ताक्षर से विद्यालयों को प्रेषित कर सीबीएसई विद्यालय में प्रशिक्षण कराया जाए। दिसंबर माह में बिग्नर्स कोर्स एवं बेसिक कोर्स फॉर स्काउट मास्टर एंड गाइड कैप्टन भी संपन्न कराया जाए। बैठक में जिला आयुक्त स्काउट आदिल अब्बासी, जिला आयुक्त गाइड स्नेह लता, जिला सचिव ज़ैद बिन अली, जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार , जिला प्रशिक्षण आयुक्त अतुल कुमार कौशिक, जिला संगठन आयुक्त स्काउट अजय कुमार एवम जिला संगठन आयुक्त गाइड मंजू चौधरी उपस्थित रहे।