डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
67 वीं स्टेट विद्यालय जूडो प्रतियोगिता में तीनों वर्गों की चैंपियनशिप मंडल मेरठ में जीती।
अखिलेश, मिथलेश, आदेश को गोल्ड मेडल
कुंदन मॉडल इंटर कॉलेज अमरोहा में सुचारू रूप से चल रही इस प्रतियोगिता का 16 अक्टूबर को समापन हो गया। जिसमें अंडर 17 बालक वर्ग -60 किलोग्राम गोल्ड अखिलेश यादव मंडल वाराणसी ने तनिष्क गर्ग मंडल मेरठ को हराकर जीता। 66 किलोग्राम अविनाश मंडल गोरखपुर को हराकर मिथिलेश यादव आजमगढ़ ने जीता स्वर्ण पदक। 73 किलोग्राम आदेश कुमार मेरठ ने अर्जुन पटेल प्रयागराज को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
बालिका वर्ग में अंडर 14 चौंपियनशिप मुरादाबाद मंडल
अन्य बालिका वर्ग अंदर 17 एवं अंदर-19 दोनों ही चौंपियनशिप मेरठ ने जीती।
बालिका वर्ग की ऑल ओवर चौंपियनशिप भी मेरठ मंडल ने जीती। बालक वर्ग अंदर 14, अंडर 17, अंडर-19
तीनों वर्गों की चौंपियनशिप मंडल मेरठ में जीती
ऑल ओवर चौंपियनशिप भी मेरठ में जीती। सभी चैंपियन टीमों को चैंपियन ट्रॉफी दी गई।
अतिथियों ने किया पुरस्कृत
मुख्य अतिथि एडीएम सुरेंद्र सिंह, डीएसपी राजीव कुमार
डीडीआर रविंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह,
शुभम चौधरी युवा मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष डीसी मदन पाल सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया।
इन्होंने किया सहयोग
प्रधानाचार्य दिनेश कुमार चिकारा, डॉ. जीपी सिंह
आदिल अब्बासी, नरेश सिद्धू जिला अध्यक्ष वित्तविहीन प्रबंधक संगठन, जिला खेल अधिकारी देशकांत त्यागी, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला क्रीड़ा सचिव विजय सिंह, जीवन सिंह, टूर्नामेंट के डायरेक्टर प्रोफेसर अनिल चौहान, देवेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह, श्रीमती स्नेह लता, राजदीप सिंह, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष विकास चौहान लेखा विभाग में लगे हुए अध्यापक गण, डॉ. सत्यपाल सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, संतराम यादव, आनंद यादव, आलोक यादव, शिव कुमार, दिग्विजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, पूजा देवी, आलोक पाठक, मुराद अली खान, हुसैन मोहम्मद, शिवराज सिंह, कुंदन मॉडन इंटर कॉलेज का समस्त स्टाफ लिपिक वर्ग एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, जनपद के समस्त व्यायाम शिक्षक आदि सभी लोगों को जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अंत में एडीएम सुरेंद्र सिंह ने खेल का झंडा उतार कर खेल समाप्ति की घोषणा की। संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य सीपी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।