डॉ. दीपक अग्रवाल
मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
केंद्र सरकार की 181 सॉफ्टवेयर, जबकि 58 हार्डवेयर की दुश्वारियों के स्थाई समाधान के लिए इस अखिल भारतीय मुकाबले में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग, कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइंसेज एंड आईटी, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज और कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस की टीमें भी करेंगी शिरकत।
ख़ास बातें
प्रथम चरण में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की 24 टीमों का चयन
ग्रांड फिनाले-2023 की टीमें द्वितीय चरण के बाद तय होगीं
अपने विचारों को सीमित न करें स्टुडेंट्सरू प्रो. मंजुला जैन
दोनों डोमेन मेें उत्कृष्टता की दरकाररू प्रो. आरके द्विवेदी
ग्रांड फिनाले में इन्नोवेटिव आइडियाज़ देने वाले होंगे पुरस्कृत
विजेताओं को शिक्षा मंत्रालय की ओर से पुरस्कृत
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग, कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइंसेज एंड आईटी, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज और कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस के मेधावी स्टुडेंट्स और फैकल्टीज़ ने इन्नोवेटिव आइडियाज़ यानी स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2023 की कड़ी परीक्षा के लिए कमर कस ली है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2023 के ग्रांड फिनाले में इन्नोवेटिव आइडियाज़ देने वाले विजेताओं को शिक्षा मंत्रालय की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है, केंद्र सरकार की 181 सॉफ्टवेयर, जबकि 58 हार्डवेयर की दुश्वारियों के स्थाई समाधान के लिए यह अखिल भारतीय मुकाबले होेने जा रहा है।
24 टीमों का चयन
इसके लिए प्रथम चरण में सॉफ्टवेयर की 18 और हार्डवेयर की 06 यानी कुल 24 टीमों का चयन कर लिया गया है। द्वितीय चरण के बाद ही फाइनल के लिए टीमों का चयन होगा। इस बार एक यूनिवर्सिटी से अधिकतम 35 टीमें जा सकती है, जिसमें 30 टीमें रेगुलर होंगी और 05 टीमों को प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा। प्रत्येक टीम में अधिकतम छह स्टुडेंट्स होंगे, जिसमें 01 छात्रा का होना अनिवार्य है। इससे पूर्व डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने बतौर मुख्य अतिथि, सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी, डॉ. पंकज गोस्वामी, डा. आशेन्द्र सक्सेना, डॉ. शंभू भारद्वाज, श्री प्रदीप वर्मा, श्री आशीष विश्नोई, श्री आरसी पाण्डेय, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. शुभेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. आशीष सिमालती, डॉ. गन्धर्व कुमार आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।