डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मिनी स्टेडियम अमरोहा में 17 नवंबर को ब्लॉक अमरोहा की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शशि जैन व गुरेन्द्र सिंह ने किया शुभारंभ
जिसमें परिषदीय विद्यालयों के ब्लॉक अमरोहा की 9 न्यायपंचायत की खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता बच्चों ने प्रतिभाग किया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद अमरोहा चेयरपर्सन श्रीमती शशि जैन व ब्लॉक प्रमुख अमरोहा गुरेन्द्र सिंह ढिल्लो ने संयुक्त रूप से रेस को हरी झण्डी दिखाकर किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरोहा सोनू कुमार द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया। समस्त खेल प्रतियोगितायें ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजदीप सिरोही के निर्देशन में चल रही हैं।
शिवम ने बाजी मारी
आज प्रथम दिन होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 50 मीटर दौड में सुऐब प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर कला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,100 मीटर दौड में नफीस प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर कला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 200, 400 मीटर दौड़ व लम्बी कूद में शिवम प्राथमिक विद्यालय खेडका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दौड़ में सुमैरा अव्वल
प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 50 मीटर दौड में अक्शा प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर कला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 100 व 400 मीटर दौड में सुमैरा प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर कला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 200 मीटर रेस में कामिनी प्राथमिक विद्यालय चन्द्रकुटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, लंबी कूद में अल्फिजा प्राथमिक विद्यालय जमनाखास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर बालक व बालिका वर्ग कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर कला विजेता रहा। खो खो बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर कला व बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय जब्बारपुर विजेता रहा।
जूनियर में बसंत का जलवा
जूनियर स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ व लम्बी कूद में वासु उच्च प्राथमिक विद्यालय मऊमयचक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200, 400 व 600 मीटर दौड़ में बसंत उच्च प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर कला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, ऊंची कूद में मनी उच्च प्राथमिक विद्यालय पीला कुंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, गोला फैंक व ऊंची कूद में शोभित उच्च प्राथमिक विद्यालय नन्हेडा अल्हयारपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर बालिका वर्ग की 100, 200 व 400 मीटर रेस में वंशिका उच्च प्राथमिक विद्यालय याहियापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 600 मीटर रेस में अंजलि उच्च प्राथमिक विद्यालय याहियापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद, गोला फैंक व ऊंची कूद में मीनाक्षी उच्च प्राथमिक विद्यालय बुडेरना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, लंबी कूद में खुशबू उच्च प्राथमिक विद्यालय भटपुरा सकैनिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आज की प्रतियोगिता का मंच संचालन जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार ने किया।
ये रहे मौजूद
इस प्रतियोगिता में अमरोहा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अतुल जैन,सुगंध शर्मा, विकास चौहान, वरन सिंह, विपिन चौहान, दिनेश चिकारा, विजय सिंह, सुरेंद्र सिंह ,करतार सिंह,,मदनपाल सिंह, महेश कुमार, रेनू वड्डा, विकास चौधरी, सुमित चौधरी,परवेज खान,ओमकारी गुर्जर, लुकमान उद्दीन, पंकज आर्य, लोकेश आर्य, दुर्गेश कुमारी, रमा रस्तौगी, सुषमा रानी, विरेंद्र सिंह, रजनीश चौहान, परवेज़ खान,वरेश लाल ,ओमपाल सिंह ,प्रमोद कुमार, हिमांशु माथुर, महेंद्रपाल सिंह ,कृष्ण कुमार, सत्य प्रकाश, विवेक शर्मा अरुण कुमार उपस्थित रहे।
अमरोहा ब्लाक के खेलों में बच्चों ने दिखाया दमखम
