डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
7 नवंबर को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी और शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने रोडवेज बस अमरोहा में अमरोहा से मुजफ्फरनगर कैराना के लिए प्रतिदिन जाने वाली बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज अमरोहा ने बताया कि यह बस प्रतिदिन अमरोहा से प्रातः 6.30 बजे कैराना के लिए प्रस्थान करेगी जो की नूरपुर बिजनौर मुजफ्फरनगर शामली होते हुए कैराना पहुंचेगी और इसी मार्ग से वापसी होगी। कैराना से वापसी का समय अपरान्ह 1 बजे होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि बस का जो समय है उस समय का विशेष ध्यान दिया जाए किसी भी यात्री को असुविधा नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरोहा स्टेशन प्रभारी अमरोहा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।