डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त से.नि.शि.,एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान में राष्ट्रीय संयोजक राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ श्योनाथ सिंह ने ऑल इंडिया जुडिशल सर्विसेस बनाई जाने की सहमति पर राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने राष्ट्रपति को भेजे पत्र में उल्लेख किया है कि 26 नवंबर 2023 को संविधान दिवस के अवसर पर आपके द्वारा भारत सरकार के चीफ जस्टिस (सी आई जे) श्री डीवाई चन्द्रचूण के समक्ष आल इंडिया जुडिशल सर्विस बनाई जाने की सहमति प्रदान करने से वह तथा निर्बल वर्ग अत्यंत हर्षित है। उन्होंने राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ परिवार तथा देश के समस्त दलित, पिछड़ों, वंचितों एवं युवा शक्ति की ओर से कोटि कोटि नमन करते हुए आभार व्यक्त किया है। इसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि इस संबंध में 15 मई 2020 को उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित पत्र भेजा था।
हमारा मानना है कि हमारे उस पत्र की सुनवाई और देश के लाखों युवाओं की भावनाओं के क्रम में आपका अत्यंत महत्वपूर्ण फैसला देश के गरीब,निर्बल, वंचित, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, युवाओं के भविष्य का संबल बनेगा। वही देश के नागरिकों/युवाओं को जज बनकर न्यायपालिका में सहयोग/सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा। आपकी यह सहमति आम आदमी को न्याय की आजादी के उच्चतम शिखर तक ले जाने की ओर इशारा करती है।