डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जूनियर स्तर की बालिका वर्ग की कबड्डी में रूखालू ने मारी बाजी। जूनियर स्तर में खो–खो में बुरावली की लड़कियों ने मारी बाजी। गंगेश्वरी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधायक पुत्र देवेंद्र खड़गवंशी ने किया शुभारंभ। एसएलजे डिग्री कालेज, हाकमपुर के मैदान पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
30 नवंबर को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
एसएलजे डिग्री कालेज हाकमपुर के मैदान पर आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक पुत्र एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र खड़वंशी, खंड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी आरती गुप्ता, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार,ब्लॉक अध्यक्ष गंगेश्वरी रामवीर सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर एवं फीता काटकर किया।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में योगेश प्राथमिक विद्यालय रहरई प्रथम, प्रियांश प्राथमिक विद्यालय बुरावली द्वितीय रहा। 200 मीटर दौड़ में योगेश प्राथमिक विद्यालय रहरई प्रथम, आजाद प्राथमिक विद्यालय ढवारसी द्वितीय स्थान पर रहा। 400 मीटर दौड़ में गोलू प्राथमिक विद्यालय चनदनकोटा प्रथम, योगेश प्राथमिक विद्यालय रहरई द्वितीय स्थान पर रहा। बालक वर्ग की कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय हिरनौटा की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि प्राथमिक विद्यालय ढवारसी की टीम दूसरे स्थान पर रही। लम्बी कूद में योगेश प्राथमिक विद्यालय रहरई प्रथम एवं सुमित प्राथमिक विद्यालय चंदनपुर खादर दूसरे स्थान पर रहा। खो--खो में संविलियन विद्यालय रूखालू प्रथम स्थान पर रही।
प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 100 मी. दौड़ में करिश्मा प्राथमिक विद्यालय रहरई प्रथम,छवि प्राथमिक विद्यालय संविलियन काई ऐतमाली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में करिश्मा प्राथमिक विद्यालय रहरई प्रथम,निशा प्राथमिक विद्यालय पिपलौती खुर्द ने द्वितीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में करिश्मा प्राथमिक विद्यालय रहरई प्रथम, प्रियांशी संविलियन विद्यालय दढियाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की कबड्डी में संविलियन विद्यालय रूखालू की टीम प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय सांथलपुर-2 की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में संगीता संविलियन विद्यालय रूखालू प्रथम, करिश्मा प्राथमिक विद्यालय रहरई दूसरे स्थान पर रही।खो-खो में संविलियन विद्यालय बुरावली की टीम प्रथम स्थान पर रही।
उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में वाजिद संविलियन विद्यालय दढियाल प्रथम,मनोज उच्च प्राथमिक विद्यालय खरपड़ी द्वितीय स्थान पर रहा। 200 मीटर की दौड़ में मनोज उच्च प्राथमिक विद्यालय खरपड़ी प्रथम एवं अमित उच्च प्राथमिक विद्यालय रुखालू द्वितीय स्थान पर रहा। 400 मीटर दौड़ में योगेश उच्च प्राथमिक विद्यालय शीतला सराय प्रथम एवं विकास संविलियन विद्यालय छपना द्वितीय स्थान पर रहा। जबकि 600 मीटर की दौड़
में नूर मोहम्मद उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलौती कलां प्रथम,विनीत उच्च प्राथमिक विद्यालय शीतला सराय द्वितीय स्थान पर रहा। लंबी कूद में वाजिद संविलियन विद्यालय दढियाल प्रथम एवं अभिषेक संविलियन विद्यालय बुरावली द्वितीय स्थान पर रहा। कबड्डी में संविलियन विद्यालय बुरावली की टीम प्रथम स्थान पर रही। खो खो में न्याय न्याय पंचायत बरतौरा की टीम प्रथम स्थान पर रही।
बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में शिवी उच्च प्राथमिक विद्यालय हिरनौटा प्रथम,रेनू उच्च प्राथमिक विद्यालय बीजनपुर द्वितीय स्थान पर रही। 200 मीटर की दौड़ में इल्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय देहरी गूर्जर पहले एव़ं शीतल उच्च विद्यालय दौरारा दूसरे स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में इल्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय देहरी गूर्जर प्रथम व रीता उच्च प्राथमिक विद्यालय बीजनपुर दूसरे स्थान पर रही। 600 मीटर दौड़ में इल्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय देहरी गूर्जर प्रथम एवं रेनू उच्च प्राथमिक विद्यालय बीजनपुर दूसरे स्थान पर रही। लंबी कूद में मन्तशा उच्च प्राथमिक विद्यालय पतेई खादर प्रथम स्थान पर एवं रीता उच्च प्राथमिक विद्यालय बीजनपुर दूसरे स्थान पर रही। कबड्डी में उच्च सम्मेलन विद्यालय रुखालू की टीम प्रथम स्थान पर रही। खो –खो में संविलियन विद्यालय बुरावली की छात्राओं ने मारी बाजी।
इस दौरान ब्लॉक व्यायाम शिक्षक वैभव गुप्ता,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी अध्यक्ष रामवीर सिंह, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश शर्मा, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष पवन अग्रवाल, नरदेव सिंह, चन्द्रपाल सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के ब्लॉक मंत्री प्रदीप भाटी, ब्लॉक उपाध्यक्ष गौरव नागर, ब्लॉक उपाध्यक्ष करनपाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, ब्लॉक एकाउंटेंट अरविंद चौधरी, संयुक्त मंत्री महताबुद्दीन,जयवीर सिंह,।त्च् विकास राहुल, सतपाल सिंह, लखमी सिंह,अनुदेशक दीक्षा शर्मा, रीना गौड़,डा. राजेन्द्र कुमार, संकुल प्रभारी जयवीर सिंह, गौतम सिंह, डॉक्टर विनोद कुमार, भुवनेश्वर वर्मा, विजेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, हरिओम सिंह,संकुल शिक्षक संजय सिंह, प्रदीप कुमार वर्मा,जसवीर सिंह,संदीप कुमार,प्रदीप कुमार,कमल दीपेंद्र सिंह,दिनेश सिंह,चतर सिंह , सुधीर चंद कटारिया, करणवीर सिंह,सोनू कुमार,मोहम्मद असलम, अशोक सिंह, प्रवीण कुमार,दिवाकर शर्मा ,प्रमोद कुमार,अजय कुमार ,बिजेंद्र सिंह ,रामपाल सिंह, सिंटू सिंह, अरविंद पोसवाल, अमित कुमार आर्य, सुनील कुमार, देवेश कुमार,अजय सागर,अमित कुमार, योगराज चौहान,विवेक गौतम,अंकुर प्रेमी , धर्मेंद्र सिंह,बिजेंद्र सिंह,डा.रमेश सिंह,कन्हैया सैनी, सुरेन्द्र प्रकाश व्यास, अवनीश कुमार, तेजपाल सिंह, श्रीपाल ,रामपाल सिंह, यूसुफ अली,ज्योति,अंजना कुमारी,रूफिया अजीज,निगहत, विजयलक्ष्मी,निधि,किरन ,असमा सैफी, सुमबुल,शालू आदि मौजूद रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता ब्लॉक व्यायाम शिक्षक वैभव गुप्ता, अनुदेशक दीक्षा शर्मा,डा.राजेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार, प्रवीण कुमार, अमित आर्य,संजय सिंह की देखरेख में संपन्न हुई। खेलकूद प्रतियोगिता का कुशल संचालन रीना गौड़ ने किया।