डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजनान्तर्गत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन की कार्य योजना तैयार करने के लिये जनपद स्तरीय समिति की बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह की अध्यक्षता 9 नवंबर 2023 को कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा में आयोजित की गई।
दो वर्गों में प्रदर्शनी का आयोजन
जिसमें जनपद स्तरीय प्रदर्शनी वर्ष 2023-24 में विद्यालय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग (कक्षा 9 से 10) एवं सीनियर वर्ग कक्षा 11 से 12 में चयनित सर्वश्रेष्ठ मॉडल को जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा। जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 20 नवंबर 2023 को कुंदन मॉडल इंटर कॉलेज अमरोहा में आयोजित की जाएगी। जिसमें जनपद के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त एवं सीबीएसई मान्यता प्राप्त समस्त माध्यमिक विद्यालयो के चयनित माडल के साथ 2-2 छात्र छात्रायें एवं एक शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।
6 सर्वश्रेष्ठ मॉडल का चयन किया जाएगा
जनपद स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में तीन और सीनियर वर्ग में तीन कुल 6 सर्वश्रेष्ठ मॉडल का चयन किया जाएगा जिसमें प्रथम विजेता को ₹4000 द्वितीय विजेता को रुपए 3000 तृतीय विजेता को रुपए 2000 और जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग में पांच-पांच सान्तवना पुरस्कार रुपए 500 के रूप में प्रदान किए जाएंगे। वी.पी. सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों से विज्ञान प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में दिनेश कुमार चिकारा प्रधानाचार्य डॉ. श्वेता अग्रवाल असिस्टेंट प्रोफेसर जितेंद्र कुमार प्रवक्ता डाइट दीपक कुमार प्रवक्ता डाइट संतराम यादव, डीसी मदन पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।