डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जोया के ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय मिनी बाल क्रीड़ा , सांस्कृतिक व शैक्षिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 30 नवंबर को राजकुमार खंड विकास अधिकारी के संरक्षण व ब्लॉक व्यायाम शिक्षक पुरजीत सिंह के दिशा निर्देशन में सिख इंटर कॉलेज नारंगपुर के खेल मैदान पर किया गया।
प्रतियोगिता की शुरुआत रजनीश चौधरी निदेशक गौर गैलेक्सी,सचिन चौधरी जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अमरोहा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में प्राथमिक बालक वर्ग में 50 मीटर में दीपांशु जिवाई, 200 मीटर में अबू बकर अतरासी कलां,लंबी कूद में राजन भीखनपुर मुंडा ,400 मीटर में सागर कटाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,प्राथमिक स्तर बालिका 50 मीटर में शहर बानो भागलपुर माफी 200 मीटर में लंबी कूद में रितिक कटाई 400 मीटर दौड़ में सईदाबाद ने में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक स्तर में 100 मी में तिलक रामपुर स्वीटी नन्हेड़ा,200 मीटर में फिरोज जोया ,स्वीटी नन्हेड़ा राजपूत ,लंबी कूद में ओमवीर अमरोहा ,दीपांशी फराशपुरा, गोला फेक में साहिल कटाई ,अंजलि रामपुर घना व चक्का फेंक में पवन रामपुर घना ,अंजली रामपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
इस मौके पर पूर्व जिला पीटीआई सुशील नागर ,सत्यपाल सिंह, आदित्य सिंह ,डॉक्टर विजेंद्र सिंह, जमशेद शरीफ ,डॉ शहजाद रजा ,दीपक राय, अमित कुमार हरकेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह,शाहनवाज साबरी ,विकास चौहान, सोहेल अख्तर , संदीप सिंह राहुल कुमार ,मंजू ,विशाखा सिंह ,अजय बमाल, अजय चौहान,रिजवान अली तेजपाल सिंह, काजल गौतम, कंचन आदि उपस्थित रहे।