डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश(सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि बेटियां अपनी शक्ति को पहचाने शक्तिशाली बने। बेटियों के अधिकार किसी भी स्थिति में बेटों से कम नहीं हैं।
हक की बात जिलाधिकारी के साथ
8 नवंबर को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा में मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के दृष्टिगत हक की बात जिलाधिकारी के साथ संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ किया गया । इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय की छात्राओं ने अपने उज्ज्वल भविष्य के दृष्टिगत आईएएस वकील वैज्ञानिक बनने व उच्च शिक्षा के लिए आवश्यक जानकारी सम्बन्धी तरह-तरह के प्रश्न जिला अधिकारी से किए। जिसका जिलाधिकारी ने गम्भीरता से जवाब दिया।
तीन बेटियों को लाभ दिया जाए
छात्रा शिखा ने कहा कि कन्या सुमंगला योजना का लाभ केवल दो बेटियों के लिए ही क्यों है जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की पॉलिसी है शासन को पत्र लिखा जाएगा मांग की जाएगी की तीन बेटियों को लाभ दिया जाए । जिलाधिकारी ने कहा सरकार महिलाओं और बेटियों के लिए अनेक प्रकार की योजना चला रही है उन योजनाओं को समझे और लाभ लें। कसी तरह की समस्या है तो महिला हेल्पलाइन व स्वयं कार्यालय में आकर भी मिल सकती हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीमती स्नेहलता महिला कल्याण के कर्मचारी छात्राएं उपस्थित रहीं ।