डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के विशेष अभियान दिवस पर जनपद में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण के कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोई पात्र व्यक्ति वोटर बनने से वंचित नहीं रहना चाहिए। सहयोग ने करने वाले बीएलओ व पदाभिहीत अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
5 नंवबर को डीएम ने कई बूथों का निरीक्षण किया। बी एलओ से आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय जोई प्राथमिक विद्यालय देवीपुरा सिहाली जागीर के बूथ संख्या 297 व 298 का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले या पूरी कर चुके हैं ऐसे भावी मतदाता वोट बनने से वंचित नहीं रहना चाहिए। मृतक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काटा जाए। कोई भी त्रुटि है तो उसे संशोधित किया जाए । मतदाता सूची साफ सुथरी होनी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए अन्यथा जिम्मेदारी तय की जाएगी। मतदाता सूची पुनरीक्षण की जो विशेष तिथियां हैं उसमें बीएलओ और पदाभिहीत अधिकारी समय से आकर समय पर रहकर फार्म प्राप्त करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव सहित अन्य उपस्थित रहें।