Friday, November 22, 2024
Home > प्रदेश > यूपी > अमरोहा > डीएम राजेश ने एलएसए में प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया/बाल मेला भी

डीएम राजेश ने एलएसए में प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया/बाल मेला भी

डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)

जोया रोड स्थित लिटिल स्कालर्स एकेडमी में जिलाधिकारी आर के त्यागी के मुख्य आतिथ्य में सत्र 2022-23 में अपनी अपनी कक्षा में उच्च श्रेणी प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों के सम्मान में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक भव्य बाल मेले का आयोजन भी किया गया।
8 नंवबर को आयोजित समारोह में कक्षा नर्सरी से कक्षा 9 एवं 11 तक के 138 बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में सर्वाेच्च अंक प्राप्तकर्ता 26 बच्चों को भी स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया।
इन्हें किया सम्मानित

स्कूल के विद्यार्थी भोलेश्वर सारस्वत का एनडीए में चयन होने पर, सताक्शी पाण्डेय का एनआईटी प्रयागराज में चयन होने पर, शुभम गिल का वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चौंपियनशिप में चयन होने पर, फातिमा सिद्दीकी को सीबीएसई की नेशनल तायक्वोंडो चौंपियनशिप में चयनित होने पर, अर्जुन पवार को बॉक्सिंग में प्रांतीय स्तर पर सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर, शिवाय पंवार को भी बॉक्सिंग में जिलास्तरीय गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।साथ ही विद्यालय के 4 बच्चों को उपरोक्त वर्णित सत्र में सर्वाधिक उपस्थित रहने पर पुरस्कृत किया गया।
70 बच्चों ने सजाई दुकानें
इस अवसर पर आयोजित मेले में कक्षा 4 से कक्षा 11 तक के लगभग 70 बच्चों द्वारा चाट, छोले कुलचे, छोले भठूरे, रस मलाई, पकोड़ी, कॉफ़ी, कोल्ड ड्रिंक, कन्फेक्शनरी, बेकरी, सजावट का सामान, और गेम्स आदि के 25 स्टाल स्थापित कर मेले की शोभा को सार्थक रूप दिया।
रंगारंग प्रस्तुति से समां बाधां
इस अवसर पर आयोजित संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरांत प्रेयर डांस, वेलकम डांस, डुओ क्लासिक डांस, म्यूजिकल स्किट, ग्रुप सोंग्स आदि ने आयोजन को भव्य रूप दे दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. अनुराधा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की वही सर्जील, जसलीन, शिविका, फातिमा, मोह. माज, और हर्षिता नमक 6 बच्चों सहित विद्यालय की अध्यापिका सृष्टि पंडित ने कार्यक्रम संचालन की भूमिका अदा की । विद्यालय की उप प्रधानाचार्य डॉ. शुभ्रा सक्सेना और साथ में प्राइमरी विंग की हेड मिस्ट्रेस आशा कुमार की विद्यालय में समस्त स्टाफ के साथ ताल मेल बैठाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
डीएम ने वोटर बनने को प्रेरित किया

मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी श्री त्यागी ने पुरस्कार प्राप्त समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अपनी अपनी परफॉरमेंस बनाए रखने तथा अपने सहपाठियों को भी अपने जैसा बनाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया और उन्होंने विद्यालय के माध्यम से 18 साल से अधिक आयुवर्ग के बच्चों को वोटर बनने के प्रति प्ररित किया।
ये प्रमुख रहे मौजूद
समारोह में मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, ऐडीजे श्रीमती कुसुमलता, डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह, एसडीएम नौगावां सुधीर कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका अमरोहा डॉ. बृजेश कुमार सिंह, पूर्व शिक्षक विधायक सुभाष चन्द्र शर्मा सहित नोबेल पब्लिक स्कूल गजरौला के प्रबंधक राजीव उपाध्याय, एमएस पब्लिक स्कूल धनौरा के प्रबंधक विरेश सिंह, ब्लू बर्ड्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक राहुल अग्रवाल, आर के पब्लिक स्कूल की प्रबंधिका अंजलि टंडन, राजेंद्रा एकेडमी हसनपुर के प्रबंधक अभिजीत, वरिष्ठ सर्जन डॉ. बी आर गर्ग और सनशाइन न्यूज़ के एडिटर डॉ.दीपक अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
एलएसए के प्रबंधक डॉ. गिरीश बंसल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Print Friendly, PDF & Email
Dr. Deepak Agarwal
Dr. Deepak Agarwal is the founder of SunShineNews. He is also an experienced Journalist and Asst. Professor of mass communication and journalism at the Jagdish Saran Hindu (P.G) College Amroha Uttar Pradesh. He had worked 15 years in Amur Ujala, 8 years in Hindustan,3years in Chingari and Bijnor Times. For news, advertisement and any query contact us on deepakamrohi@gmail.com
https://www.sunshinenews.in