डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने 6 नवंबर 2023 को जनपद के विकासखंड हसनपुर एवं गंगेश्वरी के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के द्वारा कराया। स्कूलों में आधा दर्जन से अधिक टीचर्स व शिक्षा मित्र गायब थे। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इन अफसरों ने किया निरीक्षण
जनपद स्तरीय अधिकारियों में उप जिलाधिकारी हसनपुर ,हसनपुर नायब तहसीलदार, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक ब्लॉक एवम तहसील टास्क फोर्स के बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा 5-5 विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय तहरपुर के संजय कुमार सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय अब्दीपुर हिरदेश कुमार ,सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय जलालपुर खुर्द के रेनू चौधरी शिक्षामित्र, प्राथमिक विद्यालय तिगरिया खादर के हरवीर सिंह सहायक अध्यापक, प्रकाश देवी शिक्षा मित्र, प्राथमिक विद्यालय पांडकी की रीमा रानी शिक्षामित्र, संविलियन विद्यालय सोहरका की बबीता रानी शिक्षामित्र अनुपस्थित मिली। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज तहसील हसनपुर के कुल 70 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया विद्यालयों के निरीक्षण आगामी कार्य दिवस में भी लगातार कराए जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं जिससे बच्चों की उपस्थिति एवं शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जा सके। उन्होंने बताया कि जो गायब मिले हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।