डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने गंगा मेला तिगरी में सेक्टर 9 में 22 नवंबर को रजत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट की शाखा सिंह साहब होम्योपैथिक मेडिकल कालेज ऐंड हॉस्पिटल के तत्वावधान मंे आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया।
मरीजों को दवा निशुल्क दी जाती
इस मौके पर ट्रस्ट के सचिव डॉ. प्रवेंद्र सिंह पंघाल ने बताया कि यह स्वास्थ्य कैंप गत वर्षों से लगाया जा रहा है जिसका प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु/रोगी लाभ उठाते हैं। इसमें मरीजों को जांच के बाद दवा निशुल्क दी जाती है।
प्रशंसा करते हुए मनोबल बढ़ाया
डीएम राजेश कुमार त्यागी ने ट्रस्ट के कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही शिविर का विस्तार कर और बेड बढ़ाने की राय दी। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा पुण्य का काम है। दोनों अधिकारियों ने ट्रस्ट सचिव डॉ. प्रवेंद्र सिंह पंघाल और चिकित्साधिकारी डॉ.सुनील यादव की प्रशंसा करते हुए मनोबल बढ़ाया। ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती नीरज कौर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. प्रयांशी पंघाल, रजत पंघाल, दीपेंद्र कुमार, महावीर सिंह, अमित शर्मा, अल्पना, शांति, हिमांशी आदि मौजूद रहे।