डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/सनशाइन न्यूज (उत्तर प्रदेश)
अमरोहा नगर में विजय दशमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन धूमधाम से निकाला गया। इसका जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
कुंदन कालेज में हुआ एकत्रीकरण
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अमरोहा नगर के द्वारा संघ के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी अमरोहा नगर में विशाल पथ संचलन निकाला। इसके लिए सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता और दायित्ववान पदाधिकारी एवं संघ के अनुसांगिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभागी किया। पथ संचलन से पूर्व नगर के कुंदन मॉडल इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता प्रार्थना के लिए एकत्रित हुए जहां पर प्रार्थना से पूर्व पथ संचलन कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधि परिवार प्रबोधन के प्रांत संयोजक पृथ्वी सिंह ने अपना संबोधन किया और कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना और उसकी महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक आदरणीय परम पूजनीय डॉ केशव राव बलीराम हेडगेवार जी ने किस उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी इसके लिए पहली शाखा महाराष्ट्र के नागपुर के मोहिते के बाड़ा नामक स्थान में लगाई गई थी।
शाखा ही व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के लिए उनकी शाखा ही उनके व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला होती है और वहीं पर उनका व्यक्तित्व का निर्माण होता है और उनमें राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र की सेवा की भावना जागृत की जाती है ताकि वह समय पड़ने पर राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति तक दे सकें , इस कार्यक्रम का संचालन आरएसएस के अमरोहा नगर कार्यवाह अंकित त्यागी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक दीक्षित जी रहे । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक प्रवीण आर्या , नगर संघचालक विरेन्द्र पाठक ,नगर प्रचारक जोगेन्द्र, कृष्ण कुमार , जेपी नागर, सिद्धार्थ अग्रवाल, नरेंद्र सिंह, मुकेश चौधरी एडवोकेट, राजू , डॉ. विवेक शर्मा, राहुल, गौरव, सतीश, विनीत कुमार अग्रवाल आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।। पथ संचलन कुंदन माडल इंटर कालेज से शुरू होकर मोहल्ला बटवाल , कल्याणपुर मार्ग , आवास विकास सेकेंड और आवास विकास प्रथम के साथ साथ मोती नगर होता हुआ वापिस कुंदन माडल इंटर कॉलेज के मैदान पर संपन्न हुआ। इस पथ संचलन का विभिन्न स्थानों माता बहनों द्वारा भव्य स्वागत हुआ ।