डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षाा अधिकारी मोनिका ने कहा कि सभी बच्चों का टीकाकरण और सभी छात्र/छात्राओं का स्कूल में आना जरूरी है। इसके लिए हेडमास्टरों को अभिभावकांे को जागरूक करना चाहिए।
बीएसए की बीईओ संग समीक्षा
2 नवंबर को बीएसए मोनिका ने बेसिक शिक्षा संबंधी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में कड़े निर्देश दिए। वैक्सीनेशन को लेकर यह निर्देश दिया गया की सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक में यह सुनिश्चित करें कि वैक्सीनेशन का अभियान सुचारू रूप से संपन्न हो साथ ही जो अभिभावक वैक्सीनेशन को लेकर कोई संशय रखें तो उनके द्वारा हेडमास्टर के साथ समन्वय करते हुए वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करें इसके अतिरिक्त आधार अपग्रेडेशन के काम में तेजी लाई जाए। उन्होंने 3 नवंबर को होने एसईएएस परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा भी की और दिशा निर्देश दिए।
अगर सुधार नहीं तो नवीनीकरण भी नहीं
बीएसए ने कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की समस्त वार्डन और अकाउंटेंट की संयुक्त बैठक बेसिक शिक्षा कार्यालय में आयोजित की। जिसमें यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी वार्डन अपने-अपने विद्यालयों में छात्राआंे की उपस्थिति 100 प्रतिशत सुनिश्चित करें। धनौरा कस्तूरबा स्कूल में शत प्रतिशत उपस्थिति पर वार्डन को बधाई देते हुए अन्य सभी को भी उनके अनुसार बालिकाओं की उपस्थिति बढ़ाने और उसे शत प्रतिशत करने के स्पष्ट निर्देश दिए। बीएसए ने कहा कि प्रत्येक दिवस की मॉनीटरिंग वह स्वयं करंेगी। इससे पूर्व भी बीएसए द्वारा समस्त स्टाफ की कई बार जूम मीटिंग के द्वारा रात्रि उपस्थिति भी जांची गई और अब भविष्य के लिए उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया की अपने समस्त अभिलेख ठीक रखें साथ ही अगर भविष्य में जहां उपस्थित कम है उपस्थिति में कोई सुधार नहीं किया जाता तो संबंधित वार्डन और समस्त स्टाफ की जिम्मेदारी तय की जाएगी बालिकाओं के शैक्षिक स्तर में सुधार में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। उपस्थिति व सुधार के आधार पर ही शिक्षिकाओं का नवीनीकरण किया जाएगा।