डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका जिले के स्कूलों को निपुण बनाने मंे जुटी हैं। उन्होंने इस संबंध में टीचर्स को भी सीख दी है।
हसनुपर के स्कूलों का निरीक्षण
उन्होंने 4 नवंबर को विकास खण्ड हसनपुर के ग्रामीण /नगर में संचालित परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/संविलियन विद्यालयों यथा संविलियन विद्यालय अब्दुल्ला कालोनी, प्रा0वि0 कांशीराम, प्राथमिक विद्यालय लालबाग-1, प्रा0वि0 लालबाग-2, कन्या विद्यालय लालबाग एवं प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर लालबाग आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में निपुण लक्ष्य के असेस्मेन्ट की समीक्षा की गई। दिसम्बर 2023 तक सभी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को निपुण बनाने हेतु अध्यापकों को साप्ताहिक कार्ययोजना और पी0एल0 लर्निंग पर बल दिया गया।
शैक्षिक स्तर में सुधार हेतु कड़े निर्देश
विद्यालयों में शैक्षिक स्तर में सुधार हेतु कड़े निर्देश दिये गये तथा अपने कार्य में दक्ष बनने पर ज़ोर दिया गया। भविष्य में निरीक्षण में शिथिलता पाये जाने पर उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। जनपद में संचालित प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक एवं संविलयन विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों द्वारा प्रेरणा एप लागिन करने हेतु निर्देशित किया गया। छात्रों की उपस्थिति एवं मिड-डे-मील की गुणवत्ता चैक की गई एवं छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु गृह भ्रमण पंजिका बनाकर उसमें अनुपस्थित छात्रों के अभिभावकांे से मिलकर प्रत्येक दिन विद्यालय में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। मिड-डे-मील में मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन बनने पर ज़ोर दिया गया।
लक्ष्यों के आधार पर परखा ज्ञान
निरीक्षण में छात्रों की गणित एवं भाषा को निपुण लक्ष्य पर आधारित लक्ष्यों के आधार पर परखा गया तथा कमजोर छात्र/छात्राओं पर विशेष ध्यान देत हुए उन्हें निपुण बनाने पर ज़ोर दिया जाये के निर्देश दिये गये।
जनपद के 1266 परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/संविलियन विद्यालयों में 06 नवम्बर 2023 से 10 नवम्बर 2023 तक कक्षा 1 से कक्षा 8 तक अर्द्धवार्षिक परीक्षाऐं कराने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों/शिक्षकों को निर्देश जारी किये गये हैं।
6 नवंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं
जनपद के 1266 परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/संविलियन विद्यालयों में 06 नवम्बर 2023 से 10 नवम्बर 2023 तक कक्षा 1 से कक्षा 8 तक अर्द्धवार्षिक परीक्षाऐं प्रथम पाली में 9ः30 से 12ः30 तथा द्वितीय पाली में 12ः30 से 2ः30 तक करायी जायंेगी। विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा हेतु विद्यालय के प्रधानाध्यापक की देखरेख में प्रश्नपत्रों का निर्माण कराते हुए सुविधानुसार 10 नवम्बर तक सम्पादित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।