डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अल्लामा इक़बाल के जन्मदिन (9 नवंबर )पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय उर्दू दिवस के अवसर पर अमरोहा के वरिष्ठ पत्रकार तथा नायाब अब्बासी डिग्री कालिज के चीफ प्राक्टर डा. महताब अमरोहवी को इस वर्ष उर्दू पत्रकारिता अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
नई दिल्ली की ग़ालिब एकेडमी मे आयोजन
यूनाइटेड मुस्लिम आफ इंडिया तथा उर्दू डेवलोपमेन्ट आर्गनाइज़ेशन द्वारा वृहस्पतिवार को नई दिल्ली की ग़ालिब एकेडमी में अल्लामा इक़बाल तथा उर्दू के विकास को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ,जिसमें मुख्य अतिथि पदम्श्री प्रोफेसर अख्तर उल वासे ,गौतम लहरी अध्यक्ष प्रेस क्लब आफ इंडिया,वरिष्ठ समाज सेवी हिमालयन ड्रग्स के मालिक डा. एस फ़ारूक़ ,वरिष्ठ पत्रकार व कई देशों में भारत के राजदूत रहे मीम अफ़ज़ल प्रोफ़ेसर खालिद महमूद समेत काफी संख्या में उर्दू हिंदी साहित्यकार मौजूद थे।संस्था अध्यक्ष डाक्टर सैयद अहमद खान ने डा.महताब अमरोहवी की उर्दू पत्रकारिता की सेवा के लिए वर्ष 2023 का मौलाना मुहम्मद मुस्लिम वर्ल्ड उर्दू डे अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की सभी अतिथियों ने उन्हें सम्मानित कि।जिस में एक अंग वस्त्र ,ट्राफी तथा एक प्रमाण पत्र है।इस अवार्ड मिलने पर नगर की विभिन्न संस्थाओ ने डा. महताब को मुबारकबाद दी है जिस में कारवां खुलूस के अध्यक्ष महबूब हुसैन ज़ैदी ,वरिष्ठ साहित्यकार डा.मिस्बाह अहमद सिद्दीक़ी ,सयैद तनवीर हसन नक़वी ,उर्दू प्रेस क्लब के सालार ग़ाज़ी , अली आबिदी,नदीम नक़वी ,कमाल हसनैन,क़ैसर मुज्तबा शिबान क़ादरी समेत अन्य पत्रकारों तथा साहित्यकारों ने मुबारकबाद पेश की हैं।