डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राधाकृष्ण पब्लिक स्कूल में चार नवंबर को विद्यालय का वार्षिकोत्सव-‘अ़द्धितीय नारीः द्रोपदी से द्रोपदी तक‘ बहुत धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री कैप्टन अखिलेश सक्सेना (कारगिल युद्ध के दिग्गज योद्धा , उपाध्यक्ष, टाटा कम्युनिकेशंस) द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
विद्यालय संरक्षक श्री अजय टंडन जी द्वारा मुख्य अतिथि महोदय कैप्टन श्री अखलेश सक्सेना व विशिष्ट अतिथि महोदया श्रीमति शशी जैन (अध्यक्षा नगर पालिका परिषद) का स्वागत किया गया। गणेश वन्दना के पश्चात हमारे नन्हे मुन्नबच्चों द्वारा अतिथियों के स्वागत नृत्य एवं ग्रुप डान्स की सुन्दर प्रस्तुति दी गयी।
कैप्टन श्री अखलेश सक्सेना ने अपने उद्भोदन मे कहा कि हमें अपने लक्ष्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। सचेत रहकर ही हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है। छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए श्री सक्सेना ने कहा कि हमें एक बार लक्ष्य के प्रति असफलता मिल सकती है परन्तु इससे हमे हताश नहीं होना चाहिए क्योकि असफलता ही सफलता की सीढ़ी है। उपस्थित जनों के बीच अपने कारगिल युद्ध के संस्मरण साझा किया।
योगासन की सुन्दर प्रस्तुति
जैसा की हम सभी को पता है योगासन शरीर मन और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करते हैं एवं शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है- इसी बात को सार्थक करते हुए हमारे विद्यार्थियों द्वारा योगासन की सुन्दर प्रस्तुति दी गयी तत्पश्चात सूत्रधार द्वारा ‘अ़द्धितीय नारीः द्रोपदी से द्रोपदी तक‘ की सम्पूर्ण प्रस्तुति दी गयी जिसमे प्राचीन काल के द्रोपदी चीरहरण से लेकर हमारे देश की वीरांगना झासी की रानी- रानी लक्ष्मी बाई के साहस की प्रस्तुतियाँ दी गई। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि महोदया द्वारा बच्चों की सुन्दर प्रस्तुतियों की सराहना की गयी। विद्यालय के हेड गर्ल एवं हेड ब्याय द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गयी। अन्त में विद्यालय संरक्षक श्री अजय टंडन, प्रबन्धिका श्रीमती अंजलि टंडन, अध्यक्ष सुश्री अदिती टंडन द्वारा मुख्य अतिथि महोदय का आभार व्यक्त किया गया । प्रधानाचार्या डा0 शिक्षा सरदाना , उप-प्रधानाचार्य श्री रिंकू संक्सेना ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की एवं विद्यालय के वार्षिकोत्सव को सफल बनाने के लिए समस्त विद्यालयी परिवार को धन्यवाद व्यक्त किया।