डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र के निर्देशन मंे वीडियो काल के माध्यम से ग्राम पंचायत सचिवालयों पर सचिवों की उपस्थिति चेक कराई गई।
मुख्य विकास अधिकारी श्री मिश्र ने बताया कि एक-एक सचिव के पास 5 से 6 ग्राम पंचायतें हैं जहां वे रोस्टर के मुताबिक उपस्थित रहते हैं। उन्होंने बताया कि शिकायतें मिल रहीं थीं कि सचिव ग्राम पंचायत सचिवालयों पर नहीं आ रहे हैं। इसीलिए 6 नवंबर को गंगेश्वरी ब्लाक के ग्राम पंचायत सचिवों की से उपस्थिति वीडियोकाल के माध्यम चेक कराई गई। उन्होंने बताया कि मो.अनस, दीपक कुमार अनुपस्थित पाए गए। कपिल कुमार, कृपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, विदित कुमार, अवध बिहारी लाल ने फोन रिसीव नहीं किया। जिन सचिवों के फोन नहीं मिले और जिन्होंने फोन रिसीव नहीं किया है उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए डीपीआरओ पारुल सिसौदिया को दिए। जो अनुपस्थित थे उनका वेतन रोकने के निर्देश डीडीओ सरिता द्विवेदी व डीपीआरओ को दिए।
उन्होंने बताया कि आगामी दिवसांे में भाी आकस्मिक रूप से उपस्थिति चेक की जाएगी। इस मौके पर पीडी अमरेंद्र प्रताप सिंह, डीपीआरओ पारुल सिसौदिया आदि मौजूद थे।