डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
स्त्री आर्य समाज ओर से विश्व कल्याण हेतु मासिक यज्ञ श्रृंखला में दीपावली का पर्व बड़ी धूमधाम से आर्य समाज के विशाल प्रंगरण में मनाया गया।
जिसमें श्रीमती शशि जैन जी चेयरमैन नगर पालिका , अमरोहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहीं। उन्होंने स्त्री आर्य समाज के रंगारंग कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की अपनी संस्कृति को स्त्री आर्य समाज ने बचाकर रखा है।
कार्यक्रम से पहले भव्य यज्ञशाला में यज्ञ किया गया। यज्ञ की मुख्य यज्ञमान डोली अग्रवाल, ममता रस्तौगी, विमला कपूर, स्वीटी कपूर, व श्वेता अग्रवाल रहीं। यज्ञ उषा आर्या व अमिता के द्वारा संपन्न कराया गया ।
दीपावली महर्षि दयानंद के निर्माण दिवस पर उन्हें भजनों के माध्यम से मधु रस्तौगी अमिता आर्या व मधु खुराना ने श्रद्धांजलि अर्पित की। दीपावली पर्व पर उषा आर्या व निशि रस्तौगी ने राम लक्ष्मण का संवाद सुंदर चित्रण किया कुमकुम और सुमन रानी ने केकैयी व मन्धरा का सुंदर चित्रण किया ।
महारास मैं सुप्रिया, नीतू, मेघा, श्वेता, हंसिका, खुशी, मोनल, व शिल्पी ने समा बांधा व तालियां बटोरी सुहागिन पर्व पर गितीका तूलिका, प्रीति, संगीता निवेदिका मधु खुराना ने सुंदर नृत्यो को प्रस्तुत कर सबका मन मोहा ।
रोशनी पर्व पर बजाओ ढोल सारे हमारे राम आए हैं। समूह नृत्य में शालिनी, भृदुल मधु खुराना, अंजू आर्या, सुप्रिया ने दीप जलाकर स्वागत किया। अंत में मधु खुराना ने सभी का आभार अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए इस प्रकार कार्यक्रम होते रहने का आवाहन किया।
प्रधान अंजू आर्य ने कहा की प्रदूषण मुक्त पटाखे छोड़े तथा साथ में बच्चों और बुजुर्ग लोगों का ध्यान रखें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए स्त्री आर्य समाज से जरूर जुड़े। इसी श्रृंखला में उन्होंने बताया कि 101 मेंबर हमसे जुड़े हुए हैं सब वहां उपस्थित रहे अंत में सबका धन्यवाद किया।