डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बड़ा-खाना। करीने से कुर्सियाँ और मेज सजाई गईं। कोई अफरा-तफरी नहीं। सभी कुर्सियांे पर आराम से बैठे। अमरोहा एसपी कुँवर अनुपम सिंह, एएसपी राजीव कुमार व अन्य अफसर/कर्मचारी सभी को मनपंसद व्यंजन परोसते। भारतीय संस्कृति का अंग पंगत में खाने की धूमिल होती परंपरा जीवंत हो उठी। बड़े अफसर हो या कर्मचारी सभी को पतलों में एक जैसा खाना। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं। कोई वीआईपी व्यजंन नहीं। पुलिस का शालीनतापूर्ण और मित्रवत व्यवहार मित्र पुलिस की अवधारणा को पुष्ट करता।
कुछ ऐसा ही नजारा 10 दिसंबर को पुलिस लाइन में देखने को मिला। मौका था बड़ा-खाना आयोजन का।
ऐतिहासिक राजकीय तिगरी गंगा मेला-2023 के सकुशल संपन्न होने पर एसपी के निर्देशन में बड़ा-खाना का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियांे, मीडिया कर्मियांे और गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।
जिला जज जफीर अहमद, शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, डीएम राजेश कुमार त्यागी, सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र, दर्जा राज्य मंत्री तरुण राठी, भाजपा निर्वतमान जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर, महामंत्री पूरन सिंह सैनी, सीएमओ डॉ. एसपी सिंह, ज्वांइट मजिस्ट्रेट अमरोहा प्रतिभा सिंह, उप जिलाधिकारी नौगावाँ सादात सुधीर कुमार, डीआईओएस वीपी सिंह, जिला आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र, बीएसए मोनिका, गणमान्य नागरिकांे राहुल अग्रवाल धनौरा, अखिल जैन, निखिल जैन, विशाल गोयल, कुँवर विनीत अग्रवाल, शारदुल अग्रवाल, जोया चेयरमैन जुबैर आदि मौजूद रहे।
सभी जवानों की सराहना की गई
बड़ा-खाना में जनपद अमरोहा के समस्त थाना, शाखा एवं कार्यालय से पुलिसकर्मी मौजूद रहे । इस दौरान एसपी कुँवर अनुपम सिंह ने पुलिस कर्मियों को अपने हाथों से खाना परोस कर बड़ा-खाना की पुलिस परंपरा को निभाया तथा पुलिस कर्मियों के साथ बैठकर भोजन किया। विगत कुछ माह में सम्पन्न हुए अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम जैसे तिगरी गंगा मेल, विभिन्न त्योहारों दीपवाली, ईद आदि को अथक परिश्रम व लगन से ड्यूटीरत रहकर सकुशलता से सम्पन्न कराने हेतु सभी जवानों की सराहना की गई। सामूहिक भोज के आयोजन से जनपद के सभी इकाइयों, कार्यालय तथा थानों से आए अधिकारी व पुलिस कर्मियों ने साथ बैठकर एक साथ भोजन ग्रहण कर पुलिस में एक परिवार की भावना विकसित की गई । इस दौरान समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण/कर्मचारीगण, प्रतिसार निरीक्षक अमरोहा आदि मौजूद रहे।