डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर शहर के एक दंपती ने जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी को प्रार्थना पत्र सौंपकर मुख्यमंत्री राहत कोष से 14 लाख रुपए देने की गुहार लगाई ।
20 दिसंबर को जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि नगर के मोहल्ला कोट निवासी गौरव दीक्षित पुत्र स्व० राकेश कुमार दीक्षित की दोनों किडनियाँ लगभग 6 वर्षों से 90 प्रतिशत खराब हो चुकी हैं, जिसकी वजह से शरीर के अन्य ऑर्गन्स भी कमजोर पड़ते जा रहे हैं । उसकी श्रवण शक्ति बिल्कुल समाप्त हो चुकी है और सुनाई नहीं देता है । आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। कोई भी आय का स्रोत नहीं है, दो जवान बेटियाँ हैं । परिवार में कोई भी कमाने वाला नहीं है । उसे एक हफ्ते में औसतन तीन डायलिसिस कराने पड़ते हैं। इस संबंध में उसने जून 2021 में डीएम के समक्ष आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु निवेदन किया था। जिसमें उनके द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय को आर्थिक सहायता प्रदान करने के संबंध में पत्र प्रेषित किया गया था। जिसके आधार पर मुख्यमंत्री द्वारा विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई थी । जिसे स्वीकृति देकर किडनी प्रत्यारोपण हेतु जेपी हॉस्पिटल में पाँच लाख रूपए की आर्थिक मदद प्रेषित कर दी गई थी, परंतु उनकी स्थिति अत्यंत दैयनीय होने के कारण और कोई व्यवस्था न होने के कारण अपनी किडनी का प्रत्यारोपण नहीं कर पाएँ और उक्त आर्थिक धनराशि हॉस्पिटल से वापस शासन को जा चुकी है। वे अब अपनी किडनी का प्रत्यारोपण करना चाहते हैं । मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता किडनी प्रत्यारोपण हेतु अस्पताल द्वारा बनाए गए बजट एवं एस्टीमेट के आधार पर चौदह लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई है। जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया है।