डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में खंड शिक्षा अधिकारी सोनू कुमार अमरोहा की अध्यक्षता में 30 दिसंबर को लोटस बैंक्विट हॉल मखदुमपुर में ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
शिक्षा संबंधी योजनाओं की जानकारी दी
जिसमें समस्त विद्यालयों के प्रबंध समिति सचिव प्रधानाध्यापक/विद्यालय प्रबंधन समिति, अध्यक्ष,ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। शैक्षिक सत्र 2023-24 में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में शासन द्वारा विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं कार्यक्रमों के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र/छात्राओं को डीबीटी के अंतर्गत प्रत्येक बच्चे को ₹1200 उसके अभिभावक के खाते में भेजना,निशुल्क पाठ्यपुस्तक,मिड डे मील, तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल में स्मार्टक्लास, स्कूलों में नक्षत्रशाला ,ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर ग्राम पंचायत द्वारा टाईलीकरण फर्नीचर आशिक बाउंड्रीवाल, सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत ग्राम शिक्षा चौपाल विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठकें, शिक्षक अभिभावक बैठकें, प्रत्येक विद्यालय को टेबलेट का वितरण, बीआर सी केंद्र पर आईसीटी लैब की स्थापना जहाँ बच्चे आधुनिक तकनीक का ज्ञान प्राप्त कर निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा 1 से 3 तक बच्चे 2025-26 तक निपुण बनाना इत्यादि विषय पर स्थानीय प्राधिकारी ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण कर विस्तार से चर्चा की गई। जिसके माध्यम से कार्यक्रमों योजनाओं एवं गतिविधियों में छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है जिससे बच्चों के नामांकन उपस्थित एवं ठहराव में सकारात्मक वृद्धि होगी वहीं समुदाय एवं ग्राम पंचायत का विद्यालय के विकास ऑपरेशन कायाकल्प एवं निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में अभिभावकों एवं समुदाय की सक्रिय सहभागिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुरिंदर सिंह ढिल्लों (ब्लॉक प्रमुख अमरोहा) विकास खंड अधिकारी अमरोहा,सहायक विकासखंड अधिकारी मदनपाल सिंह ढिल्लों पंचम चौधरी ग्राम पंचायत मखदुमपुर की प्रधान श्रीमती मधु चौधरी,एसआरजी अनिल कुमार वर्मा एआरपी बृजपाल सिंह, अरविंद कुमार, राजेश पांडे विवेक चौधरी समस्त शिक्षक संकुल उच्च प्राथमिक शिक्षा संघ के जिला संयोजक वरन सिंह, एससी-एसटी जिला अध्यक्ष करतार सिंह, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,प्राथमिक विद्यालय नजरपुर खुर्द के बच्चे एवं शिक्षिका मृणालिनी सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय दाऊसराय के बच्चे एवं शिक्षिका श्रीमती रजनी रानी, सुमित चौधरी महेश कुमार समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक इंचार्ज अध्यापक ग्राम प्रधान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इत्यादि जन समुदाय उपस्थित रहा। संचालन एआरपी धर्मपाल सिंह ने किया ।