डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जापान के वैज्ञानिक डॉ. अमित बटार आज अपने पूर्व कालेज श्रीराम पब्लिक इंटर कालेज पहुंचे। वह पुरानी यादों को ताजा कर भावुक हो गए।
9 दिसंबर को कालेज प्रांगण में पूर्व होनहार छात्र डॉ. अमित बटार का जोरदार स्वागत किया गया। प्रबंधक अवनीश कुमार गुप्ता एवं प्रधानाचार्य वंश गुप्ता ने उनको माला पहनाकर स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
मेहनत से पढ़ने की सीख
गौरतलब है कि डॉ. अमित बटार कालेज के होनहार छात्र रहे हैं। उन्होंने कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई कालेज से प्रथम श्रेणी में प्राप्त की। डॉ. अमित बटार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती इसलिए हमें हमेशा मेहनत करनी चाहिए और अपना काम पूर्ण ईमानदार और अच्छी लगन से करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
पढ़ाई में अव्वल रहे
प्रबंधक अवनीश कुमार गुप्ता एवं प्रधानाचार्य वंश गुप्ता ने कहा कि अमित बटार बहुत ही ईमानदार और पढ़ाई में अव्वल रहे हैं। वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पर्यावरण की विभिन्न घटनाओं की खोज में भी लगे रहे। इसलिए आज अमित बटार वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं। विद्यालय परिवार को अमित बटार पर गर्व है। इससे पूर्व डॉ. दीपक अग्रवाल और अमित बटार के छोटे भाई इशांक बटार ने अमित बटार के जीवन से जुड़े प्रसंगांे पर रोशनी डाली।
इस मौके पर आशु शर्मा, पुष्कर, अमित जी, नाजिया ज़ैदी, गुलशाद, सारिका,ज्योति, प्रीति, कमाल,शिरीन, नगमा, अस्मत, मीनाक्षी, अरविंद आदि समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।