डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/सनशाइन न्यूज (उत्तर प्रदेश)
राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान,18 पार्क रोड लखनऊ के निर्देशों के क्रम में समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक योजनान्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय में गठित विद्यालय प्रबंध समिति एवं विकास समिति एसएमडीसी के सदस्यों का प्रशिक्षण का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा में हुआ।
जीआईसी में प्रशिक्षण का शुभारंभ
1 दिसंबर 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के एसएमडीसी के 10 सदस्यों के दो दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक वी.पी. सिंह ने ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा, राजकीय इंटर कॉलेज धनौरा उर्फ मुरादनगर, राजकीय हाईस्कूल हसनपुर कटिया, राजकीय इंटर कॉलेज मिट्ठेपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज गजस्थल के एसएमडीसी के अभिभावक, अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक समुदाय, स्थानीय निकाय, महिला संगठन, ग्राम /वार्ड शिक्षा समिति के सदस्यों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया ।
वी.पी. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एसएमडीसी के सदस्यों की विद्यालयों में सहभागिता सुनिश्चित की जाए। एसएमडीसी के सदस्य छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय विकास की कार्य योजना तैयार की जाये। विद्यालयों की अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु विधायक निधि, सांसद निधि एवं सीएसआर फंड का उपयोग कराना सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं अपेक्षाएं समझाईं
प्रशिक्षण में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं अपेक्षाएं, समग्र शिक्षा अभियान एक परिचय, विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति की भूमिका गठन बैठक एवं दायित्व, वित्तीय अभिलेख प्रक्रिया, सामुदायिक अभिप्रेरणा, विभिन्न योजनाएं कार्यक्रम, संसाधन जुटाना अन्य विभागों से समन्वय एवं विद्यालय विकास योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर देवेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह खुर्शीद हैदर जैदी, ललित कुमार, सतीश कुमार, श्रीमती स्नेह लता, बीना पाल, ममता यादव, राजीव सिंह एवं मदनपाल सिंह जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक आदि उपस्थित रहे।