डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
ग्लोरियस रिजोर्ट जोया में बीआरसी जोया द्वारा 13 दिसंबर को ग्राम प्रधान, वार्ड मेम्बर व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि शरद गर्ग जिला उपाध्यक्ष भाजपा शरद गर्ग, खण्ड शिक्षाधिकारी राजकुमार, वरिष्ठ डायट प्रवक्ता मनोज प्रकाश, डीसी प्रशान्त कुमार द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कम्पोजिट स्कूल रामपुर घना की छात्राओं द्वारा मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
102 स्कूलों में 19 पैरामीटर पूरे कर लिए
एआरपी सतेंद्र सिंह ने आपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर को प्रधानाध्यापकों/ग्राम प्रधानों द्वारा पूरा कराने पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि ब्लाक के 250 विद्यालयों में से 102 में 19 पैरामीटर पूरे कर लिए गए हैं। एआरपी योगेश कुमार ने निपुण भारत मिशन पर चर्चा की।
प्रशस्ति पत्र संग टैबलेट भी
कार्यशाला में मुख्य अतिथि शरद गर्ग ने निपुण हो चुके 31विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्हें टैबलेट भी दिए गए।
डीसी प्रशांत गुप्ता ने समर्थ एवं शारदा कार्यक्रम, एआरपी जहांगीर अहमद ने एसएमसी के गठन, एआरपी देेवेंद्र सिंह ने एमडीएम के बारे मंे, डीसी निर्माण सतवीर सिंह ने निर्माण कार्य व जर्जर स्कूलों के ध्वस्तीकरण पर चर्चा की। डायट वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज प्रकाश व रवि यादव ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में जोया ब्लॉक के समस्त ग्राम प्रधान, डायट प्रवक्तागण, समस्त एआरपी, समस्त शिक्षक संकुल तथा समस्त हेड मास्टर उपस्थित रहे। बीईओ राजकुमार ने आभार व्यक्त किया। एसआरजी श्रीमती हेमा तिवारी व एआरपी योगेश कुमार ने मंच का सफल संचालन किया गया ।