डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने स्वयं आधा दर्जन से अधिक नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाकर पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर होने बूथ कवरेज बढ़ाने और बुलावा टोलियों को सक्रिय करने के आदेश दिए।
10 दिसंबर को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने अमरोहा नगर पालिका के वार्ड तीन रामपुर घना के मोहल्ला रायपुर खुर्द के प्राथमिक विद्यालय से नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्हांेने शत-प्रतिशत बच्चों को बूथ पर लाकर पोलियो खुराक पिलाने के आदेश दिए। इस मौके पर सीएमओ डॉ.एसपी सिंह, जोया सीएचसी प्रभारी डॉ. सुखदेव सिंह, एनएनएम शशि, सुपरवाइजर प्रमोद समेत अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। स्कूल की प्रधानाध्यापिका जरीन फात्मा ने मिड डे मील के तहत हलवे का वितरण कराया।