डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने 12 दिसंबर 2023 को समग्र शिक्षा अभियान बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों के प्रयोग हेतु 35 टीचर्स को टैबलेट का वितरण किया गया।
अब टैबलेट पर दर्ज होगी उपस्थिति
कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम राजेश कुमार त्यागी और सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र ने मां सरस्वती की मूर्ति को पुष्प अर्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर विभा श्रीवास्तव का स्वागत बुके भेट कर कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया टेबलेट वितरण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति ,मिड डे मील की फोटो एवं सूचना का आदान-प्रदान करना है उन्होंने बताया आज का युग आधुनिक युग है जिसमें हर विभाग डिजिटल हो रहे हैं उसके अंतर्गत हमारा विभाग में भी डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। अब विद्यालय के समस्त 14 अभिलेख/रजिस्टर टैबलेट पर उपलब्ध होंगे इसके अतिरिक्त दीक्षा के माध्यम से प्राप्त होने वाले वीडियो, प्रेरणा एप पर दी जाने वाली समस्त सूचनाओं का प्रशिक्षण तथा राज्य परियोजना कार्यालय से सीधे वीडियो कॉलिंग के जरिए सूचनाओं का आदान-प्रदान एवम निर्देश भी किया जाएगा । विभाग द्वारा प्राप्त होने वाली समस्त सामग्री का अंकन भी इसी पोर्टल पर टैबलेट के माध्यम से किया जाएगा ।इस टैबलेट के आ जाने से शिक्षकों को अब अपने मोबाइल फोन पर निर्भर रहना नहीं पड़ेगा। मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने भी शिक्षकों को अपने विद्यालय को निपुण बनाने हेतु प्रोत्साहित किया तथा जल्द से जल्द अपने जिले को निपुण घोषित करने का आवाह्न किया।
डीएम की शिक्षकांे को सहयोग की सीख
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने 35 विद्यालयों को टैबलेट वितरण करने के उपरांत समस्त अध्यापकों को विभाग की समस्त योजनाओं में शत प्रतिशत योगदान देने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा हमारा अध्यापक आज समस्त संसाधनों से युक्त है विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प ,निपुण भारत योजना, मिड डे मील का प्रबंधन बहुत ही अच्छे तरीके से अध्यापकों के द्वारा किया जा रहा है उन्होंने कहा उन्हें विश्वास है कि हमारा जनपद प्रदेश के पांच अग्रणी जनपदों में शामिल होगा। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय भारत भूषण, राजकुमार, डीसी मनोज कुमार, प्रशांत कुमार, ज्योति शेखर, एसआरजी हेमा तिवारी, अनिल कुमार वर्मा एवं इन 35 विद्यालय के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।