डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी ने बृहद नंदी बिहार गौ संरक्षण केंद्र गुरैठा में संरक्षित पशुओं के रखरखाव के लिए ₹11000 की धनराशि दान स्वरूप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को सौंपी।
शुक्रवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने विकास खंड गगेश्वरी के बृहद नदी बिहार गौशाला गुरैठा में संरक्षित पशुओं के लिए हरा चारा भूसा खली चोकर सहित अन्य व्यवस्थाएं किए जाने के लिए दान स्वरूप गौ संरक्षण कोष में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी खुशी राम जी को ₹11000 नगद धनराशि देकर शुरुआत की । इस अवसर पर उपजिला अधिकारी हसनपुर पुष्कर नाथ चौधरी ने भी 11000 रुपए की धनराशि दान स्वरूप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को नदी बिहार के विकास के लिए सौंपी । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी इसमें अपना सहयोग दें यह नंदी बिहार में संरक्षित पशुओं के हरा चारा भूसा खली चोकर सहित अन्य व्यवस्थाएं कराए जाने के लिए जमा किया जा रहा है । यह पुण्य का कार्य है इसमें सभी लोग सहयोग प्रदान करें और दान स्वरूप अधिक से अधिक धनराशि जमा करें। इस अवसर पर विधायक हसनपुर महेंद्र सिंह खड़कवंशी मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।