डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी और मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने कक्षा एक से कक्षा तीन के विद्यार्थियों की बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में आयोजित बौद्धिक मूल्यांकन परीक्षा का अवलोकन किया।
28 दिसंबर को मंडल आयुक्त, मुरादाबाद के निर्देशों के क्रम में बौद्धिक मूल्यांकन परीक्षा जनपद के कुल 1079 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित की गई है समस्त विद्यालयों में अन्य विद्यालयों के अध्यापकों/डीएलएड स्टूडेंट को पर्यवेक्षक के रूप में नामित किया गया था। विद्यालय में नामित पर्यवेक्षकों की दिशा निर्देशन में परीक्षा परीक्षा को पूर्ण कराया गया। जनपद में कुल 44607 में से 38039 विद्यार्थी ने परीक्षा दी। परीक्षा प्रातः 10. 30 से दोपहर 12.30 बजे तक हुई । खंड शिक्षा अधिकारी अपने विकासखंड के नोडल अधिकारी के रूप में नामित किए गए थे तथा समस्त जिला समन्वयक को अलग-अलग विकास खण्ड में पर्यवेक्षक के रूप में नामित किया गया। जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने प्राथमिक विद्यालय नारंगपुर ,प्राथमिक विद्यालय देवीपुरा ,प्राथमिक विद्यालय रायपुर शहजादपुर, प्राथमिक विद्यालय महेंद्र नगर, प्राथमिक विद्यालय कूबी में परीक्षाओं का निरीक्षण किया, उन्हें समस्त केदों पर परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न होती मिली।
डीएम की सजगता से पढ़ाने की सीख
जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के दृष्टिगत सभी बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराया जाए। कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए। प्राथमिक विद्यालय कूवी में जिला अधिकारी ने बच्चों से गिनती पहाड़ा और शब्दों के सवाल जवाब भी किए जिस पर संतोषजनक जवाब न दे पाने पर कक्षा अध्यापक को ध्यान से पढ़ाएं के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को भाषा विज्ञान गणित का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। कहा कि इस निपुण परीक्षा में जिन विद्यालयों की अच्छी रैंकिंग नहीं आएगी। उन विद्यालयों का सर्वे कर जिम्मेदारी तय की जाएगी। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
सीडीओ ने भी परखी परीक्षा
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने कंपोजिट विद्यालय रामपुर घना प्राथमिक विद्यालय नारंगपुर द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय कुदैना चक, प्राथमिक विद्यालय बिजोरा का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारियों ने अपने तहसील के विद्यालयों का निरीक्षण किया। समस्त खंड शिक्षा अधिकारों ने अपने विकासखंड में विद्यालयों का निरीक्षण किया। सभी स्थानों पर परीक्षाएं शांतिपूर्वक एवं शुचिता पूर्वक होती हुई मिली।