डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के अंतर्गत ‘संस्कृति उत्सव-2023-24 के तहत गायन व वादन की विभिन्न प्रतियोगिताओं का नौगाँवा सादात क्षेत्र में तीन दिन से आयोजन चल रहा है। जबकि जिले की अन्य तहसीलों में आयोजन की तैयारियाँ की जा रही हैं।
संस्कृति उत्सव के तहत शासन की मंशा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के ऐसे कलाकारों को मंच प्रदान करना है जिनके भीतर प्रतिभा है और वे मंच के अभाव में आगे नहीं आ पाते हैं। उत्सव के तहत पहले तहसील स्तर पर प्रतियोगिताओं के माध्यम से कलाकारों का चयन किया जाएगा, उसके बाद जिला व मंडल स्तर पर प्रतियोगिताएँ होंगी। फिर मंडल में चयनित कलाकार लखनऊ मंे 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश उत्सव में शिरकत करेंगे।
जनपद अमरोहा में तहसील स्तर पर इन प्रतियोगिताओं को सबसे पहले नौगाँवा सादात में शुरू किया गया हैं। तहसीलदार लकी सिंह ने बताया कि प्रतियोगिताएँ मखदूपुर, खेड़ा अपरौला और फरीदी इंटर कॉलेज नौगाँवा सादात में आयोजित की गईं। जिनके आधार पर कलाकारों का चयन किया गया है। प्रतियोगिताएं उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार के निर्देशन में हो रही हैं।
जिला संयोजक डॉ. दीपक अग्रवाल ने चर्चा की
संस्कृति उत्सव के लिए शासन की ओर से नामित जिला संयोजक डॉ. दीपक अग्रवाल ने 27 दिसंबर को मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र से विकास भवन मंे मुलाकात कर प्रतियोगिताओं के आयोजन पर चर्चा की। उन्होंने डीडीओ सरिता द्विवेदी को संस्कृति उत्सव के आयोजन पर नजर रखने के निर्देश दिए।
साथ ही डॉ. दीपक अग्रवाल ने अमरोहा उपजिलाधिकारी/सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह, अमरोहा तहसीलदार हेमंत गुप्ता, मंडी धनौरा उपजिलाधिकारी राजीव राज व तहसीलदार परमानंद और हसनपुर के उपजिलाधिकारी पुष्कर नाथ चौधरी से प्राथमिकता के आधार पर संस्कृति उत्सव का आयोजन अपने-अपने क्षेत्र में कराने का अनुरोध किया। सभी ने बताया कि प्रतियोगिताओं का आयोजन प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। उधर डीडीओ सरिता द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने भी संबंधित अधिकारियों से प्रतियोगिताएं निर्धारित तिथि तक कराने के लिए कहा है।