डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
नायाब अब्बासी डिग्री कॉलेज में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण आरम्भ किया जा रहा है जिसकी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित एक महत्त्वपूर्ण बैठक में प्राचार्या डॉ0 लुबना हामिद ने बताया कि अब्बासी चौरिटेबिल ऐजूकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी फिरोज़ कमाल अब्बासी ने भारत के वस्त्र मंत्रालय से स्किल इण्डिया के तहत समर्थ योजना महाविद्यालय में आरम्भ करने का निर्णय लिया है। इस योजना में 17 से 35 वर्ष तक की युवतियाँ/महिलाऐं निःशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं, जिसका कार्यकाल 45 दिन प्रातः 10ः00 बजे से सांय 06ः00तक रहेगा। प्रशिक्षण प्राप्ति के बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों को भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा जारी प्रमाण-पत्र दिया जाएगा जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। बैठक में प्राचार्या ने स्टाफ सदस्यों व छात्र-छात्राओं से आव्हान किया कि महिला प्रशिक्षार्थियों को इस प्रशिक्षण के लिए प्रेरित करें।ताकि वह आत्म निर्भर बन सकें।