डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जोया ब्लाक की खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन
प्राथमिक विद्यालय रामपुर घना का दबदबा रहा। जोया ब्लॉक के बच्चों की बाल लीलाओं ने सभी का मन मोहा। इस मौके पर बीएसए मोनिका ने कहा कि मोबाइल गेम्स की बजाए मैदान के खेलों पर ध्यान देना जरूरी है।
नारंगपुर में जोया के खेलों का समापन
एक दिसंबर को दो दिवसीय क्रीडा ,सांस्कृतिक व शैक्षिक प्रतियोगिताओं का द्वितीय व समापन दिवस सिख इंटर कॉलेज नारंगपुर के मैदान पर रहा।
जूनियर स्तर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ स्वीटी, 200 मीटर दौड़ स्वीटी, 400 मीटर दौड़ दीपांशी ,चक्का फेक अंजलि, गोला फेक अंजलि, लंबी कूद दीपांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जूनियर सस्तर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ तिलक, 200 मीटर दौड़ फिरोज, 400 मीटर दौड़ तिलक, चक्का फेंक पवन, गोला फेक साहिल व दिव्यांग बच्चों की 100 मीटर दौड़ में दिशांत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी में बदोनिया व जिवाई, खो खो में कैलसा का दबदबा रहा।
खेलों का बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्व
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपना एक अलग महत्व रखते हैं जिस तरह से हम लोग कक्ष कक्षाओं में बच्चों के साथ लगे रहते हैं इस तरह से हमारे व्यायाम शिक्षक बच्चों को उनके शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य पर ध्यान देते हैं जिससे हमारे बच्चे प्रदेश स्तर पर अपना परचम लहराते है यह बेसिक विभाग की एक अपनी नई उपलब्धि हैै।
आज के दौर में अधिकांश बच्चे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गेम्स खेलते हैं परन्तु यह बेसिक शिक्षा विभाग के व्यायाम शिक्षकों व अध्यापकों की देन है कि हमारे बच्चे अपना ज्यादा से ज्यादा समय मोबाइल गेम्स से हटाकर मैदान के खेलों को देते हैं।
बीईओ राजकुमार ने आभार व्यक्त किया
ब्लॉक व्यायाम शिक्षक पुरुजीत सिंह ने बताया कि जो बच्चे इस ब्लॉक प्रतियोगिता में प्रथम आए हैं वो जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में इसी महीने में प्रतिभाग करेंगे। जोया चेयरमैन हाजी जुबेर अहमद ने बच्चों को मेडल व सम्मान प्रतीत प्रमाण पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार जी ने ब्लॉक के व्यायाम शिक्षक/ प्रभारी शिक्षक /शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज के इस दौर में खेलों ने अपना एक अहम स्थान हमारी जीवन शैली में बना लिया है और उसी तरह का जोश आज ब्लॉक स्तरीय खेलों के दौरान छात्रों में देखने को मिला।
इस मौके पर मौजूद रहे
कार्यक्रम के समापन पर पूर्व जिला जिला पीटीआई सुशील नगर, सिख इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजवीर सिंह बांगा,प्रधानाचार्य गुरनाम सिंह, सत्यपाल सिंह, विकास चौहान,आदित्य सिंह ,जयदीप चौधरी ,लक्ष्य त्यागी डॉक्टर विजेंद्र सिंह, अजय बामल, मतीन अहमद, जमशेद शरीफ ,शाहनवाज साबरी ,अजय चौहान, कंचन सिंह ,मंजू सेन, काजल गौतम ,विशाखा सिंह ,राहुल कुमार संदीप यादव, कैलाश यादव, देवेंद्र सिंह ,तरुण चौधरी, शहजाद रजा, दीपक राय, अमित कुमार, अंशजिया, मोहम्मद हसन, सचिन आदि रहें।