डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिका ने 3 दिसंबर को बूथांे का निरीक्षण किया गया। कई बूथों पर पदाभिहित अधिकारी अनुपस्थित पाए गए।
बूथ संख्या 373 प्रा0वि0 कूबी में पदाभिहित अनुपस्थित पाये गये। बूथ संख्या 376 दौलतपुर नहरी में पदाभिहित अधिकारी संजीव अनुपस्थित पाये गये। प्राथमिक विद्यालय रायपुर खुर्द में निरीक्षण के समय बूथ पर साफ-सफाई ठीक पायी गयी। प्रा0वि0 देवीपुरा पर पदाभिहित अधिकारी अनुपस्थित पाये गये एवं प्रा0वि0 अतरासी कलॉ मंे बनाये गये बूथ पर पदाभिहित अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। वकास खण्ड जोया के प्रा0वि0 मसूदपुर नवादा तथा प्रा0वि0 जोई सिंविलियन विद्यालय रामपुर घना मे ं बनाये गये बूथों पर सभी उपस्थित पाये गये। बूथ संख्या 337 एवं 338 प्रा0वि0 बावनखेड़ी बन्द पाये गये। इसके अलावा अन्यत्र विकास खण्ड के विद्यालयों में बनाये गये कई बूथांे का भी निरीक्षण किया गया।
निर्देेश दिये गये कि फार्म सं0 06 में अधिक से अधिक भरे जायें। बीएसए ने बताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों एवं बन्द बूथों पर सम्बन्धित से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के उपरान्त नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जायेगी। साथ ही समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी अपने विकास खण्ड में बनाये गये बूथांे का सघन निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करने एवं निर्वाचन कार्य मे ं लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के विरूद्व कठोर कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिये गये।